स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों शादी का धमाल देखने को मिल रहा है. जहां अनुपमा और अनुज की जल्द ही हल्दी होने वाली है तो वहीं तोषू और समर मिलकर बा और वनराज को शादी में न्योता देते हुए नजर आने वाले हैं. इसी बीच खबर है कि सीरियल में दो नई एंट्री होने वाली हैं. हालांकि अभी इस खबर पर कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आई हैं. लेकिन हम आपको उन दो नई हसीनाओं के लुक्स दिखाने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर….

समर संग रोमांस कर सकती है ये एक्ट्रेस

बीते दिनों नंदिनी यानी अनघा भोसले के टीवी इंडस्ट्री छोड़ने से समर के लव लाइफ का ट्रैक खत्म हो गया था. लेकिन अब ‘धड़कन जिंदगी की’ की एक्ट्रेस अल्मा हुसैन (Alma Hussein) सीरियल में समर के साथ रोमांस करती हुई नजर आ सकती हैं. हालांकि मेकर्स ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन अगर एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो वह अनुपमा का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न हर लुक में अल्मा बेहद खूबसूरत लगती हैं. फैंस उनके हर लुक्स पर जान छिड़कते हैं.

अनुपमा टीम को देंगी टक्कर

समर की जिंदगी में नई हसीना के अलावा अनुपमा की जिंदगी में भी नई एक्ट्रेस की एंट्री हो सकती है. दरअसल, बीते दिनों खबरे हैं कि कुमकुम भाग्य एक्ट्रेस अश्लेशा सावंत भी सीरियल में एंट्री कर सकती हैं. हालांकि अभी कोई औफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन फैंस उनकी एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोशलमीडिया पर एक्ट्रेस के नए-नए लुक्स वायरल हो रहे हैं. फैशन के मामले में एक्ट्रेस अश्लेशा, सीरियल अनुपमा की हसीनाओं को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2022 में दोबारा हुस्न के जलवे बिखेरेंगी Hina Khan

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...