हाल ही मैं सोसायटी के क्लब हाउस में एक विवाह समारोह की हल्दी पार्टी हुई. पार्टी समापन के अगले दिन क्लब हाउस की रसोई के पीछे गंदगी का अंबार था. खाना बनाने के धुले बर्तनों की जूठन, सब्जियों के छिल्के आदि जगह जगह बिखरे थे.

एक अन्य सोसाइटी में गृहप्रवेश की पार्टी का आयोजन था... होस्ट ऊपर अपना घर अतिथियों को दिखाने में ही व्यस्त थे. क्लब हाउस में अतिथियों की अगवानी या भोजन की पूछताछ करने वाला ही कोई नहीं था.... ऐसे उदाहरण हमें अक्सर देखने को मिल ही जाते हैं. फ्लैट कल्चर के इस युग में आज अधिकांश लोग छोटे मोटे समारोह सोसायटी के क्लब हाउस में ही करना पसंद करते हैं जो इकोनॉमिक भी रहता है और आरामदायक भी. कोरोना काल के 2 वर्ष लंबे अंतराल के बाद अब एक बार फिर से पार्टियां मनाई जाने लगीं हैं. यदि आप भी अपनी ही सोसाईटी के क्लब हाउस में पार्टी करने जा रहे हैं तो इन 10 बातों का ध्यान अवश्य रखें-

1-पार्टी से एक दिन पूर्व क्लब हाउस का निरीक्षण करें, रसोई व कुर्सियों की धुलाई और सफाई करवाएं ताकि पार्टी के दिन आपको अव्यवस्था का सामना न करना पड़े.

2-गृहप्रवेश के लिए यदि आपने क्लब हाउस में पार्टी रखी है तो अपने परिवार के किसी सदस्य को क्लब हाउस में अतिथियों का स्वागत करने के लिए अवश्य छोड़ें ताकि अतिथि स्वयं को उपेक्षित न अनुभव करें.

3-अपने घर की साज सज्जा करवाने के साथ साथ क्लब हाउस को भी अच्छी तरह घर के डेकोरेशन से मैच करता ही सजवाएँ ताकि वह आपकी थीम को रिफलेक्ट करे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...