सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के सम्राट यानी योगेंद्र सिंह ने जब शो को अलविदा कह दिया है तो वहीं मेकर्स इन दिनों ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं. सोशलमीडिया पर इन दिनों #ShameOnStarPlus ट्रैंड होता नजर आ रहा है, जिसके चलते सीरियल सुर्खियों में हैं. हालांकि मेकर्स ट्रोलिंग के बीच सीरियल में और नए ट्विस्ट लाते हुए नजर आने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…
सई का होगा मिसकैरिज
View this post on Instagram
जहां हाल ही में भवानी ने वारिस के लिए सई को निकालने से पाखी को रोका था तो वहीं अब खबरे हैं कि भवानी के फैसले के बाद पाखी गुस्से में नजर आएगी और वह पूरे परिवार के सामने सई को कभी खुश न रहने का श्राप देगी, जिसे सुनकर सभी हैरान रह जाएंगे. इसी के बाद सई का मिसकैरिज हो जाएगा, जिसका कारण तनाव और ट्रॉमा होगा. हालांकि देखना होगा कि वारिस के जाने से क्या भवानी, सई का साथ देगी.
View this post on Instagram
भवानी के कारण पाखी हुई नाराज
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि पाखी, सम्राट की मौत से टूट जाती है और उसकी मौत का जिम्मेदार सई को ठहराती है और घर वालों के सामने सई को धक्का मारती है. हालांकि विराट उसे रोकता है. लेकिन वह नही मानती और सई को घसीटते हुए चौव्हाण हाउस से निकालने की कोशिश करती है. लेकिन भवानी उसे घर के वारिस को न जाने की बात कहकर रोक लेती है.
View this post on Instagram
SHAME ON STAR PLUS pic.twitter.com/iYjLGC8dyo
— Binta (@bintaaaaaaaaaa) June 3, 2022
बता दें, हाल ही में स्टार प्लस के मेकर्स ने अपने नए शो का प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें स्टार प्लस के सीरियल्स की रील लाइफ जोड़ियां नजर आई थी. वहीं प्रोमो में गुम है किसी प्यार में के सई-विराट की बजाय देवर विराट-भाभी पाखी यानी लीड एक्टर नील भट्ट (विराट) और ऐश्वर्या शर्मा (पाखी) साथ मे नजर आए थे, जिसे देखकर सई के फैंस गुस्से में नजर आ रहे हैं और मेकर्स को ट्रोल करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- GHKKPM: सई को घर से निकालेगी पाखी, वारिस के लिए भवानी करेगी ये काम