पिछले कुछ सालों से कश्मीर एक बार फिर देश के सैलानियों के लिए एक स्पौट बन रहा था, खासतौर पर सॢदयों में जब गुलमर्ग पर पूरी तरह बर्फ पड़ जाती थी और स्वीइंग और एलैजिग को मजा लूटा जा सकता था. अब लगता है कि एक बार फिर कश्मीर हिंदूमुसलिम विवाद में फंस रहा है.

भारत सरकार ने बड़ी आनबानशान से कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करते हुए उसे उपराज्यपाल के अंतर्गत डाल दिया और संविधान के अनुच्छेद 370 को संशोधित करते हुए ऐलान कर डाला कि कश्मीर अब पूरी तरह भारत का हिस्सा हो गया. पर मईजून माह में ताबड़तोड़ आतंकवादी हमलों ने फिर उन पुराने दहशत भरे दिनों के वापिस ला दिया. जब देश के बाहरी इलाकों के लोग कश्मीर में व्यापार तक करने जाने में घबराते थे.

आतंकवादी चुनचुन कर देश के बाहरी इलाकों से आए लोगों को मार रहे हैं. एक महिला टीचर और एक युवा नवविवाहित बैंक मैनेजर की मौत ने फिर से कश्मीर को पराया बना डाला है. जो सरकार समर्थक पहले व्हाट्सएप, फेसबुक, टिवटर पर कश्मीर में प्लाट खरीदने की बातें कर रहे थे अब न जाने कौन से कुओं में छिप गए हैं.

किसी प्रदेश, किसी जाति, किसी धर्म को दुश्मन मान कर चलने वाली नीति असल में बेहद खतरनाक है. आज के शहरी जीवन में सब लोगों को एकदूसरे के साथ रहने की आदत डालनी होती क्योंकि शहरी अर्थव्यवस्था सैंकड़ों तरह के लोगों के सम्मिलित कामों का परिणाम होती है.

हर मोहल्ले में, हर सोयायटी में, हर गली में हर तरह के लोग रहें, शांति से रहे और मिलजुल कर रहें तो ही यह भरोसा रह सकता है कि चाहे कश्मीर में हो या नागालैंड में, आप के साथ भेदभाव नहीं होगा यहां तो सरकार की शह पर हर गली में में जाति और धर्म की लाइनें खींची जा रही हैं ताकि लोग आपस में विभाॢजत रह कर या तो सरकार के जूते धोएं या अपने लोगों से संरक्षण मांगने के लिए अपनी अलग बस्तियां बनाएं.

जब हम दिल्ली के जाकिर नगर और शाहीन बाग को पराया मानने लगेंगी तो कश्मीर को कैसे अपनाएंगे?

सैलानी अलगअलग इलाकों को एक साथ जोडऩे का बड़ा काम करते हैं. वे ही एक देश की अखंडता के सब से बड़े सूत्र हैं, सरकार की ब्यूपेक्रेसी या पुलिस व फौज नहीं. कश्मीरी आतंकवादी इस बात को समझते हैं और इसलिए इस बार निशाने पर बाहर आए लोगों को निशाना बना रहे हैं और परिणाम है कि घर और परिवार सरकारी नीतियों के शिकार हो रहे हैं. निहत्थों पर वार करना कायरता है और उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकार अपना देश की जनता से किए वादे को पूरा करेगी और पृथ्वी पर बसें स्वर्ग को हर भारतीय के लिए खोले रखेगी.

ये भी पढ़ें- भारत में धर्म की दुकानें

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...