रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी फैंस को बेहद पसंद आ रही है, जिसके चलते मेकर्स भी नए-नए दिलचस्प मोड़ लाते हुए नजर आ रहे हैं. इसी बीच किंजल के गोदभराई सेलिब्रेशन में जहां शाह परिवार मस्ती करता हुआ दिख रहा है तो वहीं अपकमिंग एपिसोड में पाखी के कारण बड़ा हंगामा होता हुआ दिखेगा. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे (Anupama Upcoming Update) …
बरखा को भड़काती है राखी
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि किंजल की मां राखी, बरखा को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है. हालांकि बरखा उसकी बातों में आने से इंकार कर देती है. लेकिन राखी दवे और बरखा की बात अनुपमा सुन लेती है और उसे करारा जवाब देती हुई नजर आती है.
किंजल देगी अनुपमा को मां का दर्जा
View this post on Instagram
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि शाह और कपाड़िया परिवार गोदभराई में गेम खेलेंगे, जिसमें किंजल अपनी मां राखी की बजाय अनुपमा को अपने बच्चे की गॉडमदर का दर्जा देने की बात कहेगी. हालांकि अनुपमा कहेगी कि बच्चे को नाना और नानी दोनों का प्यार मिलना चाहिए. लेकिन किंजल कहेगी कि बिजनेस वूमन होने के कारण राखी ने किंजल के साथ समय नहीं दे पाई. लेकिन अनुपमा से मिलने के बाद उसने मां का प्यार जाना. किंजल की बात सुनकर जहां राखी इमोशनल हो जाती है. वहीं इस बात पर बरखा उसे ताना देगी, जिसे सुनकर राखी उससे कहेगी कि वह एक ही कश्ती में हैं तो उन्हें हाथ मिला लेना चाहिए. राखी दवे और बरखा को साथ देखकर अनुपमा घबरा जाती है.
अधिक को पीटेगा वनराज
View this post on Instagram
इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा पूरी परिवार के साथ मिलकर डांस करती दिखेगी. वहीं इस दौरान वनराज की एंट्री होगी, जो बरखा के भाई अधिक को घसीटता हुआ और थप्पड़ मारते हुए परिवार के सामने लाएगा. वहीं वनराज की हरकत देख अनुज को गुस्सा आ जाएगा. दरअसल, वनराज, अधिक और पाखी को साथ में देख लेगा, जिसके चलते वह घर में बवाल करेगा.