क्रैडल कैप से कैसे डील करें यह प्रोब्लम बहुत ही छोटे बेबीज में देखने को मिलती है, जिस के कारण आप को उन की स्कैल्प पर यलो या फिर ग्रीसी पैच दिखने लगते हैं. कई बार ये आप को अपने बेबीज के माथे, आईब्रो व कानों के आसपास भी देखने को मिल जाएंगे. ये वैसे तो धीरेधीरे कुछ समय में निकल जाते हैं, लेकिन अगर आप अपने बच्चे की स्कैल्प को क्लीयर व साफसुथरा देखने के लिए हाथ से उसे निकालेंगी तो उस की सैंसिटिव स्किन को नुकसान हो सकता है. यह समस्या अकसर हेयर फौलिकल्स के आसपास स्किन ग्लैंड्स के द्वारा अत्यधिक औयल का उत्पादन करने के कारण पैदा होती है. यह समस्या वैसे तो खुदबखुद ठीक हो जाती है, लेकिन अगर स्थिति में कोई सुधार न आए तो तुरंत डर्मैटोलौजिस्ट को दिखाएं.

बच्चों की स्किन बहुत सैंसिटिव होती है, इसलिए हम उस पर बिना सोचेसमझे कोई भी प्रोडक्ट यूज नहीं कर सकते खासकर के वे प्रोडक्ट्स जिन्हें हम अपनी स्किन पर इस्तेमाल करते हैं क्योंकि उन की कोमल स्किन को तो सौफ्ट, कैमिकल फ्री व जैंटल प्रोडक्ट्स की जरूरत होती है.

इस संबंध में जानते हैं एशियन इंस्टिट्यूट औफ मैडिकल साइंसेज के डर्मैटोलौजिस्ट डाक्टर अमित बांगया से:

शावर में नो मिस्टेक

बेबी को जब भी आप नहलाएं तो हलके कुनकुने पानी से ही नहलाएं. इस से आप का बेबी सेफ रहने के साथसाथ उस की स्किन को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा क्योंकि बेबी की स्किन व सिस्टम दोनों ही सैंसिटिव जो होते हैं. इस बात पर भी ध्यान दें कि बेबी को सिर्फ 4-5 मिनट का ही बाथ देना है वरना ज्यादा देर बाथ देने से स्किन पर रैशेज, ड्राइनैस व उस के ज्यादा सैंसिटिव होने के कारण उस के पील होने के चांसेज ज्यादा रहते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...