स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की कहानी को दिलचस्प मोड़ देने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हालांकि पाखी के सरोगेट मदर बनने की बात से सई और विराट के फैंस नाखुश नजर आ रहे हैं. लेकिन अपकमिंग एपिसोड में सई के बदला रुप देखकर फैंस खुश होने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

सई को आएगा गुस्सा

अब तक आपने देखा कि सई की लाख कोशिशों के बावजूद पाखी अपने प्लान में कामयाब हो जाती है और सरोगेसी की प्रकिया में शामिल हो जाती है, जिसके चलते सई का गुस्सा बढ़ जाता है. हालांकि विराट और भवानी उसे समझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन वह नहीं सुनती. वहीं विराट की मां अश्विनी उसे समझाती हुई नजर आती है.

पाखी को चेतावनी देगी सई

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अश्विनी के समझाने पर सई सरोगेसी की बात के लिए मान जाएगी और बच्चे के लिए खुश होगी. वहीं पाखी को चेतावनी देगी कि अब यह उसकी जिम्मेदारी है कि विराट और उसके बच्चे का ख्याल रखे और 9 महीने बाद हमें वह बच्चा दे, जिसे सुनकर पाखी गुस्से में दिखती है. वहीं सरोगेसी की प्रकिया सफल हो जाएगी और पाखी मां बन जाएगी, जिसे सुनकर पूरा चौह्वाण परिवार खुश होगा और सई और विराट को बधाई देगा.

विराट से ये बात कहेगी पाखी

इसके अलावा आप देखेंगे कि सई और विराट को खुश होते हुए और करीब आते देख पाखी को जलन होगी. वहीं सई और विराट जहां एक साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे तो पाखी वहां आकर उन्हें रोकेगी. इसी के साथ पाखी, विराट को गले लगाने की बात कहेगी, जिसे सुनकर सई उसे करारा जवाब देगी और पाखी गुस्से में चली जाएगी. हालांकि विराट, सई को समझाने की कोशिश करता दिखेगा.

बता दें, इन दिनों खबरें हैं कि सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में जल्द ही लीप आने वाला है. हालांकि मेकर्स ने अभी इस बात की कोई औफिशियल जानकारी नहीं दी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...