सीरियल अनुपमा (Anupama) में छोटी अनु की एंट्री हो गई है, जिसके चलते शो में नया ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, पाखी और अधिक की परेशानी छोड़ जहां अनुपमा अपनी बेटी अनु पर ध्यान देगी तो वहीं बरखा को अनुज की बेटी से परेशानी होती दिखेगी. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे….

अनुपमा ने की तैयारी

अब तक आपने देखा कि काव्या, वनराज को अनुपमा के घर पर नए मेहमान के आने की बात बताती है, जिसे सुनकर वनराज परेशान नजर आता है. वहीं अनुज, छोटी अनु को लेने के लिए मुंबई जाता है और अनुपमा उसके आने की खुशी में घर को सजाती नजर आती है. अनुपमा को ऐसे देखकर बरखा, अंकुश और अधिक परेशान नजर आते हैं.

छोटी अनु की एंट्री से खुश हुए अनुज-अनुपमा

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि छोटी अनु को लेकर अनुज कपाडिया हाउस आएगा. जहां पर अनुपमा और वह मिलकर उसका स्वागत करेंगे. वहीं बरखा भाभी और पूरे परिवार को छोटी अनु को गोद लेने की बात बताएंगे, जिसके बाद बच्ची पूरे परिवार से मिलेगी. वहीं बरखा और अधिक इस बात से नाखुश दिखते हैं और अनाथ को गोद लेने की बात पर गुस्सा करते दिखते हैं. हालांकि अधिक उन्हें कहेगा कि अनाथ के बारे में कुछ न कहे क्योंकि अनुज को भी गोद लिया गया है.

बरखा करेगी सवाल

बरखा, अनुज को छोटी अनु के बारे में छिपाने की बात पर गुस्सा करेगी. अनुज जवाब देते हुए कहेगा कि लोग बड़े मुद्दों को भी छुपाते हैं. अनुपमा कहती हैं कि मां बनने के लिए शरीर की नहीं बल्कि दयालु दिल की जरूरत होती है. वहीं पाखी, शाह परिवार को बताएगी कि अनुज और अनुपमा एक लड़की को पाल रहे हैं, जिसे सुनकर वह चौंक जाएंगे.

अधिक देगा पाखी को धोखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupammastarplusofficial)

पाखी और अधिक के रिश्ते के चलते शाह और कपाड़िया परिवार की अनबन बढ़ते हुए नजर आने वाली है. दरअसल, खबरों की मानें तो बरखा का भाई अधिक, अनुपमा से बदला लेने के लिए पाखी की ड्रिंक में कुछ मिलाकर उसका फायदा उठाना चाहेगा. हालांकि देखना होगा कि क्या अनुपमा, अधिक के प्लान को समझ पाएगी और छोटी अनु की एंट्री के बाद बरखा का अगला प्लान क्या होगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...