तीज का त्यौहार हर साल सावन महीने में धूमधाम से मनाया जाता है. ये त्यौहार न सिर्फ महिलाओं के लिए खास है बल्कि पति पत्नी के रिश्ते के लिए भी बेहद अहम है.
इस दिन महिलाएं दुल्हन की तरह सोलह श्रृंगार करती है और अपने मनपसंद जेवर पहनती है. लेकिन क्योंकि ये त्यौहार सबसे खास है और हर कोई इस मौके पर सबसे खूबसूरत लगना चाहता है. इसीलिए सेन्को लाया है तीज के मौके पर लेटेस्ट गोल्ड एंड डायमंड्स सेट का कलेक्शन.
यहां आपको मिलेंगे एक से बढ़कर एक गोल्ड एंड डायमंड के हैवी नेकलेस, ईयरिंग और झुमके, कंगन, रिंग्स और बहुत कुछ…
सेन्को तीज स्पेशल कॉन्टेस्ट…
आपकी तीज को डबल स्पेशल बनाने के लिए इस बार सेन्को लाया है एक खास मौका, जहां आपको मिल सकते हैं सेन्को की तरफ से खूबसूरत तोहफे, बस आपको लेना होगा सेन्को तीज स्पेशल कॉन्टेस्ट में हिस्सा और देनें होंगे कुछ सवालों के सही जवाब…
सही जवाब देनें वाले चुनिंदा यूजर्स को मिलेगा एक स्पेशल सरप्राइज तो फिर देर किस बात की, नीचे दिए बैनर पर क्लिक कीजिए और बनिए इस कॉन्टेस्ट का हिस्सा और शानदार ईनाम के साथ अपनी तीज को बनाएं यादगार…