आप चाहे कितनी भी स्मार्ट वैस्टर्न ड्रैस पहन लें, लेकिन साड़ी की बात ही कुछ और होती है. साड़ी ऐलिगैंट लुक देने के साथसाथ सैक्सी लुक देने का भी काम करती है. आप साड़ी हर ओकेजन पर पहन कर खुद की पर्सनैलिटी में चार चांद लगा सकती हैं. बस आप को यह पता होना चाहिए कि कौन सी साड़ी ट्रैंड में चल रही है और उसे किस ओकेजन पर कैसे वियर करना है.

आइए, जानते हैं लेटैस्ट साड़ी ट्रैंड्स के बारे में:

औरगेंजा साड़ी

अगर आप भी हैं साड़ी लवर, लेकिन हैवी साड़ी के डर से स्पैशल ओकेजन पर भी साड़ी को वियर करने से डरती हैं तो जान लें कि आप के लिए लेटैस्ट ट्रैंड में चल रही औरगेंजा साड़ी बैस्ट है क्योंकि एक तो यह सिल्क लुक देने के कारण रौयल लुक देती है, साथ ही लाइट वेटेड, सौफ्ट फैब्रिक और एक से बढ़ कर एक प्रिंट्स इसे हर ओकेजन के लिए खास बनाते हैं. ्रफिर चाहे पार्टी हो, मैरिज हो या फिर गैटटुगैदर, आप आसानी से इसे मिनटों में पहन कर खुद को अट्रैक्टिव व अमेजिंग लुक दे सकती हैं. इस के लिए आप अपनी चौइस के हिसाब से औरगेंजा साड़ी खरीद सकती हैं.

क्या है ट्रैंड में: मार्केट में आप को सिल्क औरगेंजा साड़ी, प्लेन औरगेंजा साड़ी, बनारसी औरगेंजा साड़ी, कांची औरगेंजा साड़ी, फैंसी औरगेंजा साड़ी, गिलास औरगेंजा साड़ी, प्रिंटेड औरगेंजा साड़ी, औरगेंजा टिशू साड़ी आदि मिल जाएंगी. जिन्हें आप ओकेजन, साड़ी के डिजाइन के हिसाब से खरीद पर अपने खास दिन को और खास बना सकती हैं. ये आप को क्व2 हजार से क्व20 हजार तक में मिल जाएंगी.

सैलिब्रिटीज भी नहीं हैं पीछे: अगर बात करें आलिया भट्ट की, जिन्होंने एक फैस्टिवल के दौरान रेड फ्लोरल औरगेंजा साड़ी को न्यूड मेकअप के साथ सिंपल सी बिंदी व हैवी  झुमकों के साथ वियर कर के सब को अट्रैक्ट किया और उन के लुक व साड़ी को देख हरकोई व्हट ए लुक आलिया कहे बिना खुद को नहीं रोक पाया.

करीना कपूर: इन्हें फिल्म इंडस्ट्री में बेबो के नाम से भी जानते हैं. जब उन्होंने पेस्टल औरगेंजा साड़ी, जिस पर बेबो लिखा था, पहनी साड़ी का फोटो शेयर किया, तो उन्हें ढेरों कौंप्लिमैंट्स मिलने के साथसाथ फैंस उन के इस लुक के दीवाने भी बन गए. इस साड़ी के साथ करीना ने औफशोल्डर ब्लाउज के साथ डैंगलर्स पहन कर अपने लुक को ऐलिगैंस बनाया.

शिल्पा शेट्टी के लुक और फिगर की जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम है. उन के फैंस व फ्रैंड्स उन्हें औफव्हाइट फ्लोरल औरगेंजा साड़ी में फ्लोरल बन, पिंक लिप्स के साथ टू लेयर रूबी पर्ल नैकलैस में देख कर दंग रह गए क्योंकि एक तो ब्यूटीफुल साड़ी और उस पर उन का परफैक्ट लुक.

नैट साड़ी

अगर बात करें खुद को स्टाइलिश व ट्रैडिशनल लुक देने की, तो साड़ी से बैस्ट कोई आउटफिट नहीं खासकर नैट साड़ी का तो जवाब ही नहीं क्योंकि यह लाइट वेट होने के साथ काफी कंफर्टेबल भी है, जिसे पहनना भी काफी आसान है. यह साड़ी सैलिब्रिटीज व फैशनपसंद में पौपुलर होने के कारण कई सैलिब्रिटीज द्वारा इसे रैड कारपेट पर पहना गया व पहना जाता है.

अलगअलग पैटर्नस व डिजाइन में होने के कारण इन्हें अलगअलग ओकेजन पर वियर किया जा सकता है. आप इन के साथ मैचिंग ज्वैलरी पहन कर खुद को ट्रैंडी व गौर्जियस दिखा सकती हैं. खास बात यह है कि साड़ी आप को स्लिम व लंबा दिखाने का भी काम करती है, जो आप को सैक्सी लुक देने का काम करता है और साड़ी लवर्स को यही तो चाहिए.

क्या है ट्रैंड में: आप लेस बौर्डर वाली नैट की साड़ी, लहंगा स्टाइल नैट साड़ी, प्रिंटेड नैट साड़ी, डबल शेडेड नैट साड़ी, सिलवर ग्लिटर विद हैवी बौर्डर वाली नैट की साड़ी, स्टोन वर्क नैट साड़ी, प्योर नैट साड़ी, शिफौन नैट साड़ी आदि में से किसी को भी अपनी पसंद के हिसाब से चूज कर के खुद को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं.

किन सैलिब्रिटीज ने कैरी की: प्रियंका चोपड़ा, जो बौलीवुड की शान हैं. उन्होंने जब पीच कलर की नैट वाली साड़ी के साथ बालों में फ्लौवर्स के फैशन को कैरी किया, तो सभी की नजरें उन पर टिकी की टिकी रह गईं. अब हरकोई उन के इस लुक को बारबार कौपी करना पसंद करता है क्योंकि सादगी में उन की सुंदरता देखते ही बन रही थी.

अनुष्का ने एक पार्टी के दौरान ग्रीन वर्क वाली साड़ी के साथ सिलवर ऐक्सैसरीज को कैरी कर के न सिर्फ खुद को सैंटर औफ अट्रैक्शन बनाया बल्कि उन के इस लुक को देख कर अब हर महिला नैट की साड़ी की दीवानी बनती जा रही है.

कैटरीना कैफ, जो काफी ग्लैमरस हैं, ने जब रस्ट कलर की हैंड ऐंब्रौयडरी वाली साड़ी के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहन कर ऐंट्री दी, तो उन का यह लुक लोगों की आंखों में बस गया. इस साड़ी में वे स्टाइलिश लगने के साथसाथ क्यूट भी लग रही थीं.

औंब्रे साड़ी

औंब्रे साड़ी को ड्यूल टोन साड़ी भी कहते हैं, जिस में 2 अलगअलग कलर्स होते हैं. यह साड़ी बहुत ही इनोवेटिव तरीके से बनाई जाती है ताकि साड़ी में कलर्स, वर्क सब अमेजिंग लगें. यह साड़ी काफी रिच लुक देती है. इस तरह की साड़ी को जब आप खुद या फिर किसी और के बर्थडे में अथवा किसी फैमिली फंक्शन में वियर करती हैं तो यह आप को रिच, ब्यूटीफुल व मौडर्न लुक देने का काम करती है.

क्या है ट्रैंड में: यह हाफहाफ साड़ी की डिजाइन, जिस में ऐंबौयडरीज के साथसाथ वर्क भी किया है इन दिनों काफी डिमांड में है. यह अलगअलग फैब्रिक में होने के साथसाथ आप को इस में अलगअलग डिजाइनें भी मिल जाएंगी. इन्हें आप औफिस पार्टी, ऐनिवर्सरी, यहां तक कि कौकटेल पार्टी में भी वियर कर के खुद को  ऐलिगैंट दिखा सकती हैं और अगर इस के साथ में हो स्टोन ज्वैलरी, हैंड मेड बैग्स के साथ हाईहील सैंडल्स पहने, तो साड़ी का ग्रेस और बढ़ जाता है.

किन सैलिब्रिटीज ने कैरी किया: दीपिका पादुकोण की औंब्रे शेडेड साड़ी को कौन भूल सकता है, जिस में साड़ी का ग्रेस और उन के स्टाइल ने उन्हें स्टनिंग लुक देने का काम किया. उन की साड़ी और लुक को देख कर हर महिला उन को ही कौपी करना चाहती है.

वैसे तो शिल्पा शेट्टी की परफैक्ट फिगर और कौन्फिडैंस पर हर साड़ी सूट करती है, लेकिन जब उन्होंने पर्पल और पिंक शेड की ओंब्रे साड़ी वियर की तो इस में उन की पर्सनैलिटी अलग ही निखर कर सामने आई. उन्हें औंब्रे साड़ी के स्टाइल को कैरी करते हुए कई बार देखा.

कैटरीना कैफ, जिन्हें अकसर लाइट वेट साड़ी पहने ही देखा गया है, लेकिन जब उन्हें औंब्रे इफैक्ट वाली पिंक साड़ी में देखा गया तो उन के ग्रेस को देख कर फैंस उन्हें देखते ही रह गए.

थिन बौर्डर साड़ी

अब हैवी व भारी बौर्डर्स वाली साडि़यों को गुडबाय करने का वक्त आ गया है क्योंकि 2022 में पतले बौर्डर वाली साड़ी का काफी क्रेज है. चाहे बात हो सैलिब्रिटीज की या फिर मौडल्स की, उन्होंने चाहे मूवीज हो या फिर रैंप पर मौडलिंग, अपने स्टाइल स्टेटमैंट के हिसाब से डिजाइनर पतले बौर्डर वाली साड़ी पहन कर इन साडि़यों के फैशन को इन किया है. अब चाहे बड़ी पार्टी ही क्यों न हो, अधिकांश महिलाएं सिंपल लेकिन रौयल लुक के लिए पतले बौर्डर वाली डिजाइनर साड़ी ही वियर करना पसंद कर रही हैं क्योंकि इजी टू कैरी के साथसाथ इस का लुक भी काफी अमेजिंग जो लगता है.

क्या है ट्रैंड में: आप को मार्केट में थिन बौर्डर में जरी वर्क, मिरर वर्क, ऐंब्रौयडरी,  गोल्डन या फिर सिलवर बौर्डर, जरदोजी वर्क वाले बौर्डर की साडि़यां मिल जाएंगी, जिन्हें आप अपने स्टाइल स्टेटमैंट व ओकेजन के हिसाब से पहन कर अपने दिन को और खास बना सकती हैं.

किन सैलिब्रिटीज ने इस फैशन को कैरी किया: दीपिका पादुकोण हमेशा अपनी गौर्जियस साडि़यों के कलैक्शन से चर्चा में रहती हैं. लेकिन जब इस बौलीवुड क्वीन ने पतले बौर्डर वाली ब्राइट रैड जौर्जेट की साड़ी के साथ पर्ल ज्वैलरी पहन कर अपनी पिक शेयर की, तो यह देख फैंस के मुंह से तारीफें नहीं रुक रही थीं.

माधुरी दीक्षित ने जब पिंक पतले मिरर वर्क बौर्डर की साड़ी पहनी तो सब की नजरें उन पर टिकी की टिकी रह गईं क्योंकि उन के मस्त से रूप पर मस्त साड़ी अमेजिंग लग रही थी.

सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी का फैशन हमेशा से ही इन में है. अगर इसे सदाबहार साड़ी कहा जाए तो ज्यादा न होगा. लेकिन 2022 में इस तरह की साड़ीज को काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि ये एक तो गौर्जियस लुक देती हैं, साथ ही इन के सौफ्ट फैब्रिक के कारण इन्हें पहना भी मिनटों में जा सकता है. ये हर बौडी टाइप व स्किन टोन पर मैच करती हैं.

क्या है ट्रैंड में: आप को इस में बनारसी सिल्क साड़ी, टसर सिल्क साड़ी, आर्ट सिल्क साड़ी, मैसूर सिल्क साड़ी, कांजीवरम सिल्क साड़ी जैसी कई वैरायटीज मिल जाएंगी. आप ओकेजन के हिसाब से साड़ी खरीद कर पहनें. यकीनन यह साड़ी आप की ब्यूटी को बढ़ाने का काम करेगी.

सैलिब्रिटीज इन सिल्क साड़ी: माधुरी दीक्षित ने जब सिल्क की ड्यूल टोन साड़ी के साथ ब्यूटीफुल ज्वैलरी कैरी की, तो वे इस लुक में काफी शानदार नजर आ रही थीं.

एक इवेंट के दौरान प्रीटी सी ब्राउन टोन सिल्क की साड़ी के साथ फुलस्लीव्स कलरफुल फ्लोरल ब्लाउज में कंगना बहुत स्टनिंग नजर आईं. प्रियंका चोपड़ा ने तो सिल्वर प्रिंट वाली सिल्क की ब्लू साड़ी पहन कर सब के होश उड़ा दिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...