सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी से इन दिनों फैंस परेशान दिख रहे हैं. जहां शो में इन दिनों पाखी की बद्तमीजी बढ़ रही हैं तो वहीं अनुज का शो में कम दिखना फैंस को परेशान कर रहा है. वहीं हाल ही में मेकर्स के प्रोमो ने फैंस की नींद और चैन चुरा लिया है, जिसके बाद अब शो का नया प्रोमो  (Anupama New Promo) सामने आ गया है, जिसे देखकर फैंस को यकीन हो गया है कि शो से अनुज की छुट्टी होने वाली है. आइए आपको दिखाते हैं नया प्रोमो…

प्रोमो में देख चौंके फैंस

हाल ही में जहां शो के अपकमिंग ट्रैक में पाखी और अधिक की दोस्ती गहरी होती दिख रही है तो वहीं नए प्रोमो में अनुपमा से उसका परिवार और अनुज दूर होता दिख रहा है. दरअसल, शो का अपकमिंग प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुपमा सोचती दिख रही है कि वह अपने किसी भी बच्चों को खुद से अलग नहीं होने देगी . लेकिन वह एक-एक रिश्ते को खोती हुई दिख रही है. इसी के साथ अनुज का साथ पाने के बावजूद वह उससे दूर होता दिख रहा है. जहां प्रोमो देखकर दर्शक हैरान हैं तो वहीं #Maan फैंस कयास लगा रहे हैं कि अपकमिंग एपिसोड में अनुज की मौत होने वाली है, जिसके चलते वह परेशान हैं और मेकर्स से ट्रैक चेंज करने की बात कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by StarPlus (@starplus)

कपाड़िया हाउस में हंगामा करेगा वनराज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Queen Anupama (@anupam.maaa)

अब तक आपने देखा कि वनराज, कपाडिया हाउस पहुंचता है. जहां वह हंगामा करता है और अनुपमा और अनुज पर इल्जाम लगाता है. दरअसल, वनराज, पाखी और अधिक के साथ होने पर गुस्से में झगड़ा करता है, जिसके चलते अंकुश और बरखा उससे लड़ते हुए दिखते हैं. वहीं वनराज, पाखी को शाह हाउस से निकलने की बात कहता है, जिसे सुनते ही अनुपमा, पाखी को वापस जाने के लिए कहती है.

पाखी की बात से टूटेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Queen Anupama (@anupam.maaa)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और अनुपमा के गुस्से करने के बाद पाखी शाह हाउस जाएगी और जाते-जाते अनुपमा को गले लगाकर कहेगी कि वह अपनी असली बेटी को अपनी नई बेटी के लिए भेज रही है और क्या पता वह हमेशा के लिए यहां रहने आ जाए. पाखी की बात सुनकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा. हालांकि अनुज उसे दिलासा देता दिखेगा. वहीं दूसरी तरफ पाखी गुस्से में बा और वनराज संग लड़ती दिखेगी और घर से भाग जाने की बात कहेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...