स्टार प्लस के हिट सीरियल्स में से एक ‘अनुपमा’ (Anupama) में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां शो के प्रोमो ने फैंस की नींद उड़ा दी है तो वहीं सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक को देखकर पाखी पर अनुपमा फैंस का गुस्सा बढ़ गया है. वहीं इस गुस्से का शिकार पाखी के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस मुस्कान बामने (Muskan Bamne) को भी झेलना पड़ रहा है. हालांकि एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…
लोगों ने कहा बद्तमीज
View this post on Instagram
अब तक आपने देखा कि पाखी की बेइज्जती के कारण अनुपमा टूट जाती है. वहीं वनराज उससे दोबारा शाह हाउस में कदम रखने से मना करता है. जहां इस सीन को देखकर अनुपमा के लिए दर्शक बेहद दुखी हैं तो वहीं पाखी पर गुस्सा करते हुए बद्तमीज का टैग देते दिख रहे हैं. हालांकि इन सब का असर अब एक्ट्रेस मुस्कान बामने पर भी पड़ने लगा है. सोशलमीडिया पर उनके किरदार के लिए लोग उन्हें खरीखोटी सुना रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस को इस बात से फर्क नहीं पडता है.
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने दिया जवाब
View this post on Instagram
ट्रोलिंग का शिकार होते ही एक्ट्रेस मुस्कान बामने ने अपनी एक वीडियो फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वह सीरियल के सेट पर टीवी देख रही हैं और पाखी के हाल ही में एयर हुए एपिसोड का मजाक बनाती दिख रही हैं. वहीं इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने एक कैप्शन शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘कितनी बदतमीज है पाखी (मुस्कान नहीं)’ @bhosalelatika @muskanbamne इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. हालांकि लोग उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ करते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें, हाल ही में एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने इस सीन पर बात करते हुए कहा था कि ‘जब मैंने अपने अगले सीन की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मैं शॉक्ड थी कि एक बेटी अपनी मां पर गुस्सा दिखाने के लिए कैसे हदें पार कर सकती है. मां से मिसबिहेव करने की बात तो छोड़िए, कोई इतना रूड भी कैसे हो सकता है. हालांकि मेरे लिए ये सीन करना काफी एक्साइटिंग था.’ वहीं अपकमिंग एपिसोड की बात करें तो सीरियल में पाखी को अपनी गलती का पछतावा होते हुए दिखने वाला है और वह अनुपमा से माफी मांगने की बात कहेगी. हालांकि वनराज इस काम के लिए रोकता नजर आएगा. वहीं अनुपमा अब शाह परिवार से दूर रहने का फैसला करेगी.