आप ने उस प्यासे कौए की कहानी जरूर सुनी होगी, जिस ने घड़े की तली में थोड़ा सा पानी देखा. उस ने छोटेछोटे कंकड़ ला कर घड़े में डाले और इस तरह जब पानी ऊपर आ गया तो उस ने अपनी प्यास बुझई. कुछ यही कहानी है बचत की. पैसा बनाना कठिन है, पर बचत के महत्त्व को समझने के बाद सही दिशा में चल कर यह काम आसानी से किया जा सकता है. आप की ओर से उठाया गया छोटा कदम आगे चल कर बड़ी उपलब्धि बन सकता है.

अगर आप का बच्चा बचपन में ही बचत के महत्त्व को समझ ले तो अपने जीवन की बड़ी से बड़ी समस्या का सामना वह आसानी से कर लेगा. जो मातापिता अपने बच्चों में बचत की आदत बचपन में ही डाल देते हैं वे अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित बना देते हैं. बचत का महत्त्व समझने के बाद उन्हें पैसे का मोल मालूम पड़ता और उन के खर्च करने के तरीके में भी भारी बदलाव आता है.

अगर आप का बच्चा बचत के महत्त्व को नहीं जानता तो आज ही उसे इस बारे में शिक्षित करना शुरू कर दें. हाल की महामारी ने स्पष्ट कर दिया है कि  न जाने कब मोटी नकदी की जरूरत पड़ जाए और उस समय न तो पैसे मांगने की फुरसत होती है न होश. इसलिए एक बड़ी नकद बचत हर समय अपने पास रखना जरूरी है.

पैसे का मोल समझएं

महंगाई के इस दौर में जरूरी है कि बच्चे पैसों का मोल जानें. आप उन्हें यह समझएं कि आप पैसा कमाने के लिए दिनभर कितनी मेहनत करते हैं. उन्हें यह समझने की कोशिश करें कि वे जो भी मांग करते हैं उस के लिए पैसा इकट्ठा करने में आप दिन में कितने घंटे खटते हैं. उन्हें यह भी समझएं कि फुजूखर्ची की आदत उन्हें कर्ज के जाल में फंसा सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...