सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की टीआरपी जहां टॉप पर बनी हुई है तो वहीं मेकर्स इस बरकरार रखने के लिए कई नए ट्विस्ट लाने के लिए तैयार है. दरअसल जहां हाल ही में ‘अनुपमा’ की पोती यानी किंजल और तोषू की बेटी का नामकरण होता दिखाई दे रहा है तो वहीं अनुपमा के सामने बेटे के अफेयर का सच आ गया है. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में वह ये सच छिपाते हुए दिखने वाली है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर (Anupama Written Episode In Hindi)…

अनुपमा ने किया तोषू से सवाल

अब तक आपने देखा कि नामकरण सेलिब्रेशन के बीच अनुपमा को तोषू की गर्लफ्रेंड संजना का वौइस मैसेज मिलता है, जिसे सुनकर वह हैरान रह जाती है. वहीं तोषू को एक कमरे में पूजा का बहाना बनाकर कमरे में जाती है और उससे उस लड़की के बारे में सवाल करती है. हालांकि शुरु में तोषू बहाने बनाता हुआ दिखता है. लेकिन अनुपमा के सवालों को वह सच बता देता है.

तोषू का जवाब सुनकर टूटेगी अनुपमा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa 🌸🤍 (@maan__admirer)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू अपने अफेयर को केवल टाइम पास और का नाम देगा और मामले को बढ़ाने के लिए मना करेगा. लेकिन अनुपमा उसके इस बिहेवियर से गुस्से में दिखेगी. दरअसल, तोषू के फिजिकल रिलेशनशिप को टाइमपास कहने पर अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाएगा और वह उससे कहेगी कि यही काम अगर किंजल ने किया होता तो उसका क्या एक्शन होता, जिस पर तोषू गुस्से में जवाब देगा कि या तो मैं खुद मर जाता या किंजल को मार देता. क्योंकि और मर्द की भावनाएं अलग होती हैं.

अनुपमा से ये काम करने के लिए कहेगी राखी दवे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyanshu (@yrkkh_divya1)

इसके अलावा आप देखेंगे कि अनुपमा जैसे ही कमरे से बाहर आएगी, राखी दवे उससे तोषू के अफेयर की बात छिपाने के लिए कहेगी. लेकिन अनुपमा ऐसा करने से मना कर देगी, जिसपर राखी, अनुपमा को किंजल और उसकी बेटी की कसम देते हुए सच छिपाने की बात कहेगी क्योंकि वह वह अपनी बेटी किंजल का घर बर्बाद नहीं होने दे सकती. राखी दवे की बात सुनकर अनुपमा टूट जाएगी. हालांकि खबरों की मानें तो बरखा, राखी दवे और तोषू का सच जानने की कोशिश करती दिखेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...