सीरियल अनुपमा में इन दिनों फैमिली ड्रामा देखने को मिल रहा है. जहां तोषू के अफेयर के कारण किंजल टूट गई है तो वहीं अनुपमा के फैसले के कारण बा, पाखी और तोषू गुस्से में नजर आ रहे हैं. हालांकि अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होगा शो में आगे…

किंजल को भड़काती है बरखा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_anujj (@anupamaa_anujj_)

अब तक आपने देखा कि बरखा, किंजल को तोषू के खिलाफ भड़काते हुए तलाक लेने का सुझाव देती है, जिसे सुनकर किंजल उसे अकेला छोड़ने की बात कहती है. वहीं अनुपमा ऑफिस जाती है. इसी बीच किंजल, आर्या को लेकर परेशान होती है, जिसके चलते अनुपमा घर पहुंचने की बात कहता है. दूसरी तरफ, बा, अनुपमा पर तोषू और किंजल की शादी तोड़ने का आरोप लगाती है और वनराज से किंजल को घर वापस लाने के लिए कहती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupama (@anupama_star_plus1)

सुसाइड की धमकी देगा तोषू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@_love_u_anupamaa_)

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि किंजल को संभालते हुए अनुज के चोट लग जाती है, जिसके कारण अनुपमा पैनिक हो जाती है. हालांकि अनुज उसे शांत कराता है, जिसके बाद किंजल और अनुज उसे संभालने की बात कहते हैं. दूसरी तरफ, तोषू अपना गुस्सा वनराज से जाहिर करेगा और अपना घर टूटने का जिम्मेदार वनराज और अनुपमा को बताएगा. साथ ही वह उन्हें सुसाइड करने की धमकी देगा, जिसे सुनकर वनराज परेशान हो जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa (@_love_u_anupamaa_)

बा लगाएगी अनुपमा पर इल्जाम

 

View this post on Instagram

 

A post shared by anupamaa_anujj (@anupamaa_anujj_)

इसके साथ ही बा एक बार फिर कपाड़िया हाउस में जाकर हंगामा खड़ा करेगी. दरअसल, बा, किंजल और उसकी बेटी को जबरदस्ती शाह हाउस लौटने के लिए खिंचेगी और कहेगी कि अनुपमा उसका घर तोड़ देगी. हालांकि अनुपम उसे रोकेगी और किंजल और तोषू को उनकी जिंदगी का फैसला लेने के लिए कहेगी. लेकिन बा उसे कहेगी कि उसने पहले खुद का घर तोड़ा और अब वह किंजल का घर भी तोड़ देगी, जिसे सुनकर अनुपमा और अनुज गुस्से में दिखेंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...