सवाल-
मैं 30 वर्षीय विवाहिता हूं. पति की आयु 38 वर्ष है. मेरी शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी. मैं संतानोत्पत्ति के लिए उत्सुक हूं जबकि पति चाहते हैं कि मैं फिलहाल नौकरी करूं. पति की उम्र अधिक है, इसलिए मैं उन से कहती हूं कि पहले हम परिवार पूरा कर लेते हैं उस के बाद नौकरी कर लूंगी. पर उन्हें पता नहीं क्यों मेरी बात समझ में नहीं आ रही?
जवाब-
पति की ही नहीं आप की भी उम्र हो गई है, इसलिए आप को संतानोत्पत्ति के विषय में सोचना ही चाहिए. उम्र बढ़ने के साथ गर्भधारण करने और संतानोत्पत्ति के समय दिक्कत आती है, इसलिए पति को समझाएं.
ये भी पढ़ें-
निर्देशक गुलजार की 1975 में आई फिल्म ‘आंधी’ ने सफलता के तमाम रिकौर्ड तोड़ डाले थे. इस फिल्म पर तब तो विवाद हुए ही थे, यदाकदा आज भी सुनने में आते हैं, क्योंकि यह दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जिंदगी पर बनी थी. संजीव कुमार इस फिल्म में नायक और सुचित्रा सेन नायिका की भूमिका में थीं, जिन का 2014 में निधन हुआ था. ‘आंधी’ का केंद्रीय विषय हालांकि राजनीति था. लेकिन यह चली दरकते दांपत्य के सटीक चित्रण के कारण थी, जिस के हर फ्रेम में इंदिरा गांधी साफ दिखती थीं, साथ ही दिखती थीं एक प्रतिभाशाली पत्नी की महत्त्वाकांक्षाएं, जिन्हें पूरा करने के लिए वह पति को भी त्याग देती है और बेटी को भी. लेकिन उन्हें भूल नहीं पाती. पति से अलग हो कर अरसे बाद जब वह एक हिल स्टेशन पर कुछ राजनीतिक दिन गुजारने आती है, तो जिस होटल में ठहरती है, उस का मैनेजर पति निकलता है.
दोबारा पति को नजदीक पा कर अधेड़ हो चली नायिका कमजोर पड़ने लगती है. उसे समझ आता है कि असली सुख पति की बांहों, रसोई, घरगृहस्थी, आपसी नोकझोंक और बच्चों की परवरिश में है न कि कीचड़ व कालिख उछालू राजनीति में. लेकिन हर बार उसे यही एहसास होता है कि अब राजनीति की दलदल से निकलना मुश्किल है, जिसे पति नापसंद करता है. राजनीति और पति में से किसी एक को चुनने की शर्त अकसर उसे द्वंद्व में डाल देती है. ऐसे में उस का पिता उसे आगे बढ़ने के लिए उकसाता रहता है. इस कशमकश को चेहरे के हावभावों और संवादअदायगी के जरीए सुचित्रा सेन ने इतना सशक्त बना दिया था कि शायद असल किरदार भी चाह कर ऐसा न कर पाता.
पूरी खबर पढ़ने के लिए- घर टूटने की वजह, महत्त्वाकांक्षी पति या पत्नी
अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz सब्जेक्ट में लिखे… गृहशोभा-व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem