अनुपमा शो हर बार की तरह ही टीआरपी के रेस में शामिल है. स्टार प्लस का धमाकेदार शो अनुपमा में हर दिन नए मोड़ आ रहे है, वही, रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो में नए टिवस्ट को लेकर फैंस काफी उत्सुक है.शो मीडिया की लाइमलाइट में बना हुआ है. जी हां, बीते दिन अनुपमा शों में दिखाया गया था कि अनुपमा और डिंपल गुंडो की पहचान के लिए पुलिस थाने जाती है. वही, डिंपल आरोपी को थप्पड़ और लात मारती है.

आपको बता दें, कि अनुपमा डिपंल को अपनी डांस अकेडमी में नौकरी तक दे देती है, लेकिन रुपाली गागुंली स्टारर अनुपमा में आने वाले मोड़ यही खत्म नहीं होते है. शो में आगे दिखाया गया कि अनुपमा डिंपल को अपने साथ शाह हाउस लेकर जाती है जहा पाखी उसके सामने आ जाती है और सभी आस-पडोस के सामने कहती है कि मेरी मां को दूसरी बेटिंयों की चिंत है, लेकिन अपनी नहीं.वही, जब अनुपमा उसका हाल-चाल पूछने उसके घर जाती है तो वहां. वो अपनी ही मां को आंटी कह पुकारती है, साथ ही कहती है कि “आज तक आपने मां वाली कोई भी काम किया है”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा में आगे दिखाया जाएगा कि गुंडो अग्रिम जमानत मिल जाएगी. ये बात पुलिस ऑफिसर अनुज को बताते है, जिससे वह परेशान हो जाता है और डिपंल व अनुपमा को ढूंढने के लिए निकल पड़ते है. वही, अनुपमा और डिंपल डांस अकेडमी की तरफ जा रहे होते है लेकिन, तभी रास्ते में वो गुड़े फिर से वापस  जाते है और डिंपल व अनुपमा को परेशान करना शुरु कर देते है. और आसपास के लोग तमाशा देखने लग जाते है उनकी कोई मद नहीं करता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

शाह परिवार में दोबारा गई पाखी

शो यही खत्म नहीं होता है शो में आगे दिखाया जाता है कि अनुपमा, डिंपल को अपने साथ शाह हाउस ले आती है और बापूजी उसे अंदर ले जाने के लिए कहते है, ये सब देखकर पाखी कहने लगती है कि “डिंपल के लिए दोनों घर के रास्ते खुले हुए है और मेरे लिए एक भी नहीं, वही वनराज से कहती है मैं उन लोगों के लिए आसान टार्गेट हूं और मम्मी से बदला लेने के लिए वे मुझे नुकसान पंहुचा सकते है.”

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...