रेटिंगः तीन स्टार
निर्माताः जेम्स कैमरून और जॉन लैंडयू
लेखक: जेम्स कैमरून , रिक जफा , अमांडा सिल्वर , जोश फ्रीडमैन और और शेन सलेरनो
निर्देशकः जेम्स कैमरून
कलाकारः सैम वर्थिंगटन , जो सल्डाना , सिगरनी वीवर , स्टीफन लैंग और केट विंसलेट व अन्य
अवधिः तीन घंटे 15 मिनट
2009 में हौलीवुड के मशहूर निर्देषक जेम्स कैमरुन की फिल्म ‘‘अवतार’’ के साथ भारतीय दर्शकों ने भी एक नाता जोड़ लिया था,क्योंकि इस फिल्म में पारिवारिक मूल्यों के मानवीय भावनाओं और अद्भुत स्पेशल इफेक्टस था.इसी वजह से जब भारतीय दर्शकों को पता चला कि जेम्स कैमरून तेरह वर्ष बाद अपनी फिल्म ‘अवतार’ का सिक्वअल ‘‘अवतार द वे आफ वाटर’’ लेकर आ रहे हैं,तो भारतीय दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने लगे थे.इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वीकेंड की एडवांस बुकिंग में तकरीबन चार लाख से भी ज्यादा के टिकट बिक चुके हैं.अब यह फिल्म सोलह दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम व कन्नड़ भाषा में पहंुच रही है.अफसोस जिन्हे 2009 की ‘‘अवतार’’ याद है,उन्हें ‘‘अवतार द वे आफ वाटर’’ देखकर थोड़ी निराशा होगी.फिर भी कुछ कमियों के बावजूद लगभग 3500 करोड़ रुपये की लागत वाली इस फिल्म को थ्री डी में देखने पर रोमांचक अनुभव होते हैं.
कहानीः
‘अवतार‘ के दूसरे भाग यानी कि ‘अवतार द वे आफ वाटर’ की कहानी दस साल आगे बढ़ चुकी है. ‘अवतार’ में पेंडोरा पर इंसानों को मूल्यवान खनिज की खोज थी.इस फिल्म में नीली चमड़ी, सुनहरी आंखें, बंदरों की तरह पूंछ और लंबी चैड़ी कद काठी वाले नावी समुदाय के लोग शांति से अपने पेंडोरा ग्रह पर रह रहे हैं.लेकिन इस बार पेंडोरा पर पृथ्वी वासियों,जिन्हें पेंडोरा के लोग आकाशीय प्राणी कहते हैं,का आतंक बढ़ गया है.परिणामतः पेंडोरा के इंसानों को लग रहा है कि इस धरती पर रहना मुश्किल है और वह अपने दुश्मन का मुकाबला करने की बजाय परिवार को सुरक्षित रखने के लिए एक नए गृह की तलाश में हैं पेंडोरा पर नावी समुदाय के जैक सुली (सैम वर्थिंगटन) एक परिवारिक इंसान की तरह अपनी प्यारी पत्नी नेतिरी (जो सलदाना) और चार बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिता रहा है.उनके चार बच्चों में दो बेटे नेतेयम (जैमी फ्लैटर्स), लोक (ब्रिटेन डाल्टन) और एक बेटी टुक (ट्रिनिटी जो ली ब्लिस) है.उन्होंने एक बेटी कीरी (सिगर्नी वीवर) को गोद भी लिया है.वह हंसी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.साथ ही इंसानी बच्चा स्पाइडर (जैक चैंपियन) है. दिन प्रति दिन अपने बच्चों को बढ़ते देखना माता-पिता के रूप में सली और नेतिरी के लिए सुखद अहसास है.मगर उनकी हंसती-खेलती जिंदगी पर उस वक्त नजर लग जाती है,जब धरती के लोग मृत कर्नल माइल्स की समृतियों और डीएनए से बनाए गए कर्नल क्वारीच के अवतार को सुली से प्रतिशोध लेने के मिशन पर लगा देते हैं.कर्नल क्वारीच के साथ