रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है वही, शो टीआरपी रेस में भी सबसे आगे चल रहा है. शो में आने वाले मोड़ शो को और बेहतर बना रहे है शो में बीते दिन देखा गया कि अनुपमा और अनुज रोमांटिक पल बिताते हैं.वहीं बा और बरखा में झगड़ा होता है और बरखा अनुपमा को चेतावनी भी देती है कि एक दिन ये सब उसे भारी पड़ेगा. लेकिन रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ में आने वाले मोड़ यहीं खत्म नहीं होते हैं.

फंक्शन में लेट पहुंचेगी अनुपमा

अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि अनुपमा बा के लिए खाना बनाने के लिए घर में ही रुक जाती है. काम के बीच ही उसे घुटने में चोट लग जाती है.वहीं जैसे ही वह इन सबके बाद भी निकलने की कोशिश करती है, परी की तबीयत खराब हो जाती है. बा उसे ताना मारती हैं कि उसके लिए पोती ज्यादा जरूरी है या नाच गाना? ऐसे में अनुपमा उसे संभालने में लग जाती है और लेट हो जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

गुस्साएंगे अनुज

कहानी यही खत्म नहीं होती है ‘अनुपमा’ में अनुपमा छोटी के फंक्शन में तो पहुंच जाती है, लेकिन वहां प्रतियोगिता खत्म हो जाती है.हालांकि अनुपमा सबसे निवेदन करके छोटी अनु के साथ फंक्शन करती है, लेकिन उसे फर्स्ट आने का पुरस्कार नहीं मिल पाता.अनुपमा अनु को समझाती है कि उसे इस बात से निराश नहीं होना चाहिए. वह अनुज का हाथ थामती है, लेकिन अनुज गुस्से में उसका साथ छोड़ देता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupamaa.show_1 (@anupama_show_1)

अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता.शो में आने वाले इन ट्विस्ट और टर्न्स को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अनुपमा की इन लापरवाहियों के चलते छोटी अनु के मन में अपनी मां के प्रति नफरत भर जाएगी. दूसरी ओर अनुज भी अनुपमा की हरकतों से परेशान हो जाएगा और वनराज से बुरा रूप अपना लेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...