बच्चों के लिए उनकी पसन्द का भोजन बनाना अक्सर बहुत बड़ी चुनौती होती है क्योंकि वे बहुत चूजी होते हैं. इसके अलावा उन्हें दिन में कई बार भूख भी लगती है. उन्हें समुचित पोषण मिले इसके लिये आवश्यक है कि उन्हें हैल्दी भोजन दिया जाए. आजकल बच्चे पिज़्ज़ा, बर्गर और नूडल्स जैसे फ़ास्ट फ़ूड के दीवाने हैं परन्तु फ़ास्ट फूड पेट तो भर सकता है परन्तु इनमें पोषण न के बराबर होता है. आपकी इसी समस्या का हमने समाधान किया है हमने आज अपनी इन 2 रेसिपीज के साथ. पानी पूरी को अक्सर चाट के रूप में जाना जाता है परन्तु आज इसी पानी पूरी से हमने बच्चों के लिए फ़ास्ट फ़ूड तैयार किया है तो आइए देखते हैं कि इन्हें कैसे बनाया जाता है. इन्हें बनाते समय ध्यान रखें कि आटे की पानी पूरी के स्थान केवल सूजी से बनी पूरी का ही प्रयोग करें क्योंकि सूजी की पूरी आटे की अपेक्षा थोड़ी मोटी होती है जिससे वह जल्दी गलती नहीं है-
-मैक्सिकन पानी पूरी
कितने लोगों के लिए 6
बनने में लगने वाला समय 20 मिनट
मील टाइप वेज
सामग्री
सूजी पानी पूरी 6
हरी शिमला मिर्च 1/4
लाल शिमला मिर्च 1/4
पीली शिमला मिर्च 1/4
प्याज 2
अदरक, लहसुन पेस्ट 1 टीस्पून
उबले कॉर्न 1 टीस्पून
उबले राजमा 1 टीस्पून
शेजवान सॉस 1 टीस्पून
नमक 1/4 टीस्पून
नीबू का रस 1/4 टीस्पून
टोमेटो सॉस 1 टीस्पून
चिली फ्लैक्स 1/4 टीस्पून
ऑरिगेनो 1/4 टीस्पून
नमक 1/4 टीस्पून
चीज क्यूब्स 4
तेल 1 टीस्पून
विधि
प्याज, तीनों शिमला मिर्च को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें. गर्म तेल में प्याज को सुनहरा होने तक सौते करें. अदरक, लहसुन का पेस्ट डालकर चलाएं और शिमला मिर्च, उबले राजमा और कॉर्न डालकर अच्छी तरह चलाएं और नमक डालकर ढककर 5 मिनट तक पकाएं. 5 मिनट बाद खोलकर शेजवान, टोमैटो सॉस और नींबू का रस डालकर चलाएं और फिलिंग को ठंडा होने दें. अब पानी पूरी के ऊपरी कवर को चम्मच की सहायता से तोड़ लें. टूटी हुई पानी पूरी में 1-1 टेबलस्पून फिलिंग को भर लें. ऊपर से चीज क्यूब्स को अच्छी तरह किस लें. चीज के ऊपर चिली फ्लैक्स और ऑरिगेनो बुरककर माइक्रोवेव में 4-5 मिनट तक माइक्रोवेब करके सर्व करें. माइक्रोवेब न होने की स्थिति में तैयार पानी पूरी को एक नॉनस्टिक पैन में ढककर धीमी आंच पर चीज के मेल्ट होने तक पकाएं.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन