खुद को खुलेआम बायोसैक्सुअल मानने वाली फिल्मकार शोनाली बोस ने 2005 में नारी की खोज की आड़ में 1984 के सिक्ख दंगों की पृष्ठभूमि पर फिल्म ‘अमू’ का लेखन, निर्माण व निर्देशन किया था. फिल्म को 2 राष्ट्रीय अवार्ड तथा 4 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बावजूद दूरदर्शन ने इसे प्रसारित करने से इनकार कर दिया. उस के बाद शोनाली बोस ने 2012 में फिल्म ‘चिटगौंग’ का सहनिर्माण व सहलेखन किया, जिस का निर्देशन उन के पूर्व पति बेदब्रत पैन ने किया था. अब शोनाली बोस ने ‘सेरेब्रल पल्सी’ से ग्रस्त अपनी फुफेरी बहन मालिनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘मार्गरीटा विथ ए स्ट्रा’ ले कर आई हैं. इस फिल्म में ‘सेरेब्रल पल्सी’ का जिक्र कम है, मगर समलैंगिकता यानी ‘गे’ सहित उत्तरपूर्व भारत के राज्यों से जुडे़ कई मुद्दे उठाए हैं.
शोनाली बोस की मंशा 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों को ‘मार्गरीटा विथ ए स्ट्रा’ दिखाने की थी, मगर सैंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ प्रमाणपत्र दे दिया, जिस के चलते इस फिल्म को 8वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियां नहीं देख पाईं. मगर बातचीत में शोनाली बोस ने दावा किया कि वे जल्द ही टीवी पर अपनी इस फिल्म को लाएंगी. तब 8वीं कक्षा की लड़कियां इसे देख कर ऐंजौय कर सकेंगी.
पेश हैं, शोनाली से हुई गुफ्तगू के कुछ अंश:
किस मजबूरी के तहत मालिनी की ही जिंदगी पर ‘मार्गरीटा विथ ए स्ट्रा’ बनाई?
बात उन दिनों की है, जब मैं फिल्म ‘चिटगौंग’ पर काम कर रही थी. तभी एक दिन मालिनी से मेरी बात हुई. वह 40 साल की हो रही थी. मैं ने उस से पूछा कि वह अपने 40वें जन्मदिन पर क्या उपहार चाहती है? तब उस ने कहा कि वह सैक्स करना चाहती है. उस की बात सुन कर मैं चौंक गई. मुझे लगा कि मैं ने मालिनी को ले कर इस तरह से क्यों नहीं सोचा? उस वक्त मालिनी ने जो कुछ कहा, वह मेरे दिमाग में बैठ गया. मुझे लगा कि मैं ने हमेशा यह सोचा कि मेरी बहन के पास सब कुछ है, पर यह नहीं सोचा कि उस की भी प्यार व सैक्स करने की इच्छा हो सकती है. मैं ने सोचा कि मैं शादीशुदा हूं और मुझे लगता है कि शादी नहीं करनी चाहिए. पति तंग करते हैं. पर उस की भी तो शादी करने की इच्छा होती है. मैं आज तलाकशुदा हूं, पर उस वक्त मेरा तलाक नहीं हुआ था. मुझे धक्का इस बात का लगा कि मैं जिस बात को ग्रांटेड मान कर चल रही थी, वही उस का दर्द है. मेरी बहन मालिनी भी सैक्स के अनुभव से गुजरना चाहती थी. अत: मैं ने ‘मार्गरीटा विथ ए स्ट्रा’ बनाई. इसी वजह से मैं ने बारबार यह बात भी कही कि लोग इस फिल्म को विकलांग या सैक्सी अथवा गे फिल्म के रूप में न देखें.