टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. इस सीरियल में अब तक कई जोड़ियां बनीं और हर किसी को फैंस ने भरपूर प्यार दिया है. इस दिनों कहानी अक्षरा और अभिमन्यु के इर्द-गिर्द घूम रही है. यह किरदार प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) निभा रहे हैं. सीरियल में इन दिनों देखने को मिल रहा है कि छह साल के लीप के बाद अक्षरा और अभिमन्यु की मुलाकात हो चुकी है और दोनों ही एक-दूसरे को देखकर बार-बार पुरानी यादों में खो जाते हैं. हालांकि, इन सबके बीच अभिनव नॉर्मल है और अक्षु से अपने दिल की बात करने की कोशिश करता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट यहीं खत्म नहीं होता. आइए आपको बताते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में क्या-क्या होगा.

 

अक्षरा को ना गाता देख हैरान होगा अभिमन्यु

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) में अक्षरा एक सिंगर थी लेकिन कहानी में आए लीप के साथ अक्षरा भी बदल गई है. उसने गाना गाना छोड़ दिया है और अब यह बात अभिमन्यु के सामने भी आएगी. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शादी में सब अक्षरा को गाना गाने की बात कहेंगे, लेकिन वह सबको बताएगी कि उसे गाना गाना नहीं आता. यह बात जैसी ही अभिमन्यु सुनता है तो हैरान रह जाता है. दूसरी तरफ इसी दौरान अभिमन्यु को अपनी मां का फोन भी आता है, जिससे वह बात करते करते भावुक हो जाता है. इस सीन के बाद अक्षरा शादी में जमकर डांस करती है और सबको नचाती है.

 

अक्षरा का नया रूप देख अभि के उड़ेंगे होश

वहीं, सीरियल में आगे देखने को मिलेगा कि अभिनव अक्षरा के लिए कॉफी बनाता है. इसी दौरान शादी में लाइट चली जाती है, जिसके बाद अभिमन्यु और अक्षरा अलग-अलग रास्ते से लाइट चेक करने जाते हैं, जहां दोनों को पता चलता है कि लाइट चोरी हो रही है. इस दौरान अक्षु लाइट चोर को खूब मारती है और यह चीज देख अभिमन्यु हैरान रह जाता है और फिर दोनों मिलकर घर की लाइट चालू करते हैं. इसके बाद सभी लोग शादी का मजा लेते हैं.

 

अभिमन्यु की चिंता करेंगी अक्षरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है में मजेदार ट्विस्ट तो आखिरी में आएगा. सीरियल में आगे देखने मिलेगा कि अभिनव अभिमन्यु को शकरगंदी खिलाता है और यह चीज अक्षरा देख लेती है, जिसके बाद वह अभि को खाने से रोक देती है. इस दौरान वह अपनी आवाज ऊंची करके बताती है कि यह शकरगंदी है. इसके अलावा, आगे यह भी देखने को मिलेगा कि शराब के नशे में अभिमन्यु और अभिनव एक दूसरे से बातें करेंगे. इस दौरान अभिनव अभि को चोर बोल देगा. वह उससे कहेगा कि उसने अक्षरा को चुरा लिया है. यह बात सुनकर अक्षरा के भी होश उड़ जाएंगे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...