राखी सावंत (rakhi Sawant) ने अपने पति आदिल दुर्रानी (Adil Khan Durrani Arrested) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद पुलिस ने आदिल पर 406 और 420 की धाराएं लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया था. आदिल की गिरफ्तारी के बाद राखी ने एक बयान भी जारी किया था, जिसमें कई खुलासे किए थे. अब खबर आ रही है कि अब आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बीते कुछ समय से राखी सावंत की मुश्किलें धमने का नाम नहीं ले रही है. राखी और पति आदिल खान दुर्रानी के बीच बीते कुछ दिनों से तनातनी चल रही है. हाल ही में राखी ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को हिरासत में लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी के बयानों को सामने रखते हुए आदिल को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर लगाए गंभीर आरोप
राखी सावंत ने कुछ दिनों पहले ही आदिल दुर्रानी के साथ शादी की थी। अब राखी सावंत ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. राखी सावंत का कहना है कि आदिल दुर्रानी पहले ही शादीशुदा है. राखी सावंत ने मंगलवार को आदिल दुर्रानी के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आदिल दुर्रानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. पुलिस ने बुधवार को आदिल दुर्रानी को अंधेरी कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
View this post on Instagram
14 दिन की न्यायिक हिरासत में आदिल दुर्रानी
राखी सावंत की शिकायत के बाद आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. बीते दिन उन्हें अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया था. राखी सावंत ने ही आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने आदिल को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. आज हुई सुनवाई के बाद आदिल दुर्रानी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
राखी सावंत की मुसीबतें नहीं हो रहीं कम
बताते चलें कि राखी सावंत ने आरोप लगाया था कि आदिल दुर्रानी ने उनके पैसों का दुरुपयोग कर रहे है. राखी सावंत ने ये भी आरोप लगाया था कि आदिल दुर्रानी की वजह से उनकी मां का निधन हुआ है. बता दें कि राखी सावंत की मां जया सावंत का 28 जनवरी को निधन हो गया था. राखी सावंत अपनी मां के निधन से उबर नहीं पाई थीं कि उनके पति आदिल दुर्रानी के साथ रिश्ते खराब हो गए कि उन्हें कोर्ट और पुलिस स्टेशन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.
View this post on Instagram
राखी सावंत ने जारी किया था बयान
राखी सावंत ने बीते दिन अपनी इंस्टा स्टोरी पर मीडिया स्टेटमेंट जारी किया था. उन्होंने कहा कि वह भी मामले को सुलझाने के लिए स्टेशन पहुंची हैं. उनसे मिलने के लिए घर आने के बाद आदिल को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने एक मीडिया बयान भी जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि ये कोई मीडिया ये नाटक नहीं है. मेरी जिंदगी खराब हो रही है. इसने. मुझे मारा है, मेरा पैसा लूटा है कुरान पे हाथ रख के भी. इसने मेरे साथ धोखा किया है.