रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर ‘अनुपमा‘ को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बनाए रखने के लिए मेकर्स आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट ला रहे हैं. जहां पहले माया छोटी अनु को पाने के लिए अनुपमा की जिंदगी में आई थी तो अब वहीं वह अनुज के भी नजदीक जाने की कोशिश में है. दूसरी ओर पारितोष की बिगड़ती हालत के लिए शाह परिवार में बवाल मचा हुआ है. यहां तक कि वनराज को भी अनुपमा की अहमियत पता चल गई है कि कैसे वह पूरे घर को संभाल लेती थी. लेकिन रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं. शो में ऐसा बहुत कुछ होने वाला है जो लोगों को हैरान कर देगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Indian Serials ❦ (@tvseriel18)

बा की बोलती बंद करेगी राखी दवे

‘अनुपमा’ में दिखाया जाएगा कि राखी बा को खरी-खोटी सुनाती है. वह कहती है कि अच्छा हुआ किंजल यहां नहीं थी, वरना तोषू के गिरने पर यह तो किंजल को जेल भेज देतीं. इसके साथ ही राखी ताना मारती है कि परी रो रही थी तो तुम अपनी बेटी को बुला लेतीं, लेकिन आपको अपनी बेटी की नींद खराब नहीं करनी, लेकिन बहू को सूली चढ़ा दो.

 

अनुपमा के कमरे में तांक-झांक करेगी माया

अनुपमा‘ में देखने को मिलेगा कि काव्या अनुपमा और माया के कमरे में तांक-झांक करेगी. लेकिन बरखा उसे ऐसा करते हुए देख लेगी और उसपर चिल्लाएगी. हालांकि माया अनुपमा और अनुज के सामने उसी को गलत साबित कर देगी. लेकिन बरखा दोनों को चेतावनी देगी कि आज उसके पास भले ही सबूत नहीं था, लेकिन ये माया भरोसे के लायक बिल्कुल नहीं है.

अनुपमा के हंसते-खेलते परिवार पर नजर गड़ाएगी माया

‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि माया अनुपमा की खुशी देखकर जलेगी. वह अपने मन ही मन सोचेगी कि मैं जिस चीज के लिए यहां आई हूं, उसे हासिल करके ही रहूंगी. यहां तक कि वह अनुपमा के कमरे में तांक-झांक करती है, जिसे बरखा देख लेती है और अनुपमा-अनुज को बता देती है. हालांकि माया उसे ही गलत साबित कर देती है, लेकिन बरखा अनुज व अनुपमा को चेतावनी देती है कि माया भरोसे लायक नहीं है.

वयनराज के कारण नौकरी से हाथ धोएगी काव्या

राखी दवे की बात सुनने के बाद वनराज काव्या के सेट पर चला जाता है और वहां ड्रामे करता है. उसकी ये हरकतें देख मोहित और वनराज भिड़ जाते हैं. गुस्से में मोहित काव्या को सेट से निकाल देता है और बोलता है, “तुम दोनों की परछाईं भी मेरे सेट पर नहीं पड़नी चाहिए” यह सब देख काव्या के आंसू नहीं रुकते.

 

अनुपमा से शाह हाउस में चलने के लिए कहेंगी बा

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ में एंटरटेनमेंट का तड़का यहीं खत्म नहीं होता है. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि अनुज और अनुपमा साथ में क्वालिटी टाइम बिता ही रहे होंगे. तभी वहां बा आ धमकेंगी. वह रोते-गिड़गिड़ाते अनुपमा से शाह हाउस वापिस चलने के लिए कहेंगी. बा की बातों को सुनकर अनुपमा अनुज की ओर देखेगी और उसके चेहरे पर हताशा नजर आएगी. दूसरी तरफ माया इस बात से खुश होगी कि अनुपमा एक बार फिर से दूर जा रही है. हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा क्या फैसला करती है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...