टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा और राजीव सेन ने एकबार फिर से नई तस्वीरों से खलबली मचा दी है. चारू पिछले काफी वक्त से अपने पति राजीव सेन से अलग रह रही हैं, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आईं तस्वीरों में वो राजीव के साथ रोमांटिक होती नजर आईं.  तस्वीरों में राजीव और चारु के अलावा उनकी बेटी जियाना भी दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि दोनों एक बार फिर एक-दूसरे के साथ आ गए हैं! अपने तलाक की कार्यवाही के बीच, चारू असोपा और राजीव सेन ने इस बार फिर से सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

 

राजीव ने मनाया चारु का बर्थडे

दरअसल चारू असोपा के जन्मदिन पर राजीव सेन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये खूबसूरत फैमिली फोटोज शेयर की हैं. राजीव अपने परिवार के साथ समय बिताते दिख रहे हैं. जो तस्वीरें पोस्ट की हैं उसमें वो बेटी जियाना के साथ और चारू के साथ जन्मदिन मनाते दिख रहे हैं. राजीव, एक्ट्रेस को बड़े ही प्यार भरे अंदाज में बर्थडे विश करते हुए दिखाई दिए. तस्वीरों को शेयर करते हुए राजीव ने लिखा, ‘जन्मदिन की बधाई चारु… आपको ढेर सारा प्यार, अच्छी सेहत और हमेशा खुशियां मिले.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FilmyTriangle (@filmytriangle)

राजीव ने शेयर खूबसूरत फोटो

राजीव की शेयर की गई इन तस्वीरों में चारु का बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस पहनी है वहीं राजीव कैजुअल लुक में हैंडसम लग रहे हैं. इन फोटोज को देखकर प्रशंसकों में उनके पुनर्मिलन की उम्मीदें जाग गई है. फैन्स उन्हें शादी के दूसरा मौका देने पर विचार करने के लिए कह रहे हैं.

क्या देना चाहते है एक दूसरे को एक और मौका

चारु ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके तलाक की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. उन्होंने कहा था, ‘हमने अलग होने के अपने फैसले को वापस नहीं लिया है. हम काउंसलिंग में हैं और जून तक छह महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि पर हैं.’ चारू इस बात की सराहना करती हैं कि राजीव जियाना के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. चारू कहती हैं, ‘मुझे खुशी है कि हम सौहार्दपूर्ण हो गए हैं. वह अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं.’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...