टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी हाल ही में श्रीलंका की ट्रिप से लौटी हैं. वह यहां अपने पति गुमीरत चौधरी और दोनों बेटियों दिविशा-लियाना के साथ गई थीं. वहां से तो वह राजी खुशी वापस आ गई थीं लेकिन अब उनके साथ एक गोची हो गई है. वह इन्फ्लूएंजा बी से संक्रमित हो गई हैं. ऐसे में वह अपने परिवार से अलग रहेंगी. साथ ही बेटियों के भी संपर्क में भी नहीं आएंगी. क्योंकि वह सभी सुरक्षित हैं और ये इन्फेक्टेड हो गई हैं. ऐसे में एक्ट्रेस अब जल्द ठीक होने की पूरी कोशिश कर रही हैं. वह सभी प्रिकॉशन्स भी ले रही हैं.

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं थीं. उनकी तबीयत नासाज थी. वह सभी सावधानियां बरत रही थीं. पहले से ही सारे प्रिकॉशन्स ले रही थीं लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ. सर्दी-झुकाम बेहतर नहीं हुआ तो ‘चिड़िया घर’ एक्ट्रेस ने टेस्ट करवाया. इसके बाद उन्हें पता चला कि वह ‘इन्फ्लूएंजा बी’ वायरस से संक्रमित हो गई हैं. एक्ट्रेस के स्पोक्सपर्सन ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है. उसमें इसकी जानकारी दी है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

देबिना की तरफ से जारी स्टेटमेंट

एक्ट्रेस की तरफ से जारी स्टेटमेंट में लिखा है- ‘मैं बताता चाहूंगा कि वह रिकवर कर रही हैं. वह पूरे अच्छे तरह से प्रिकॉशन्स ले रही हैं. अच्छा खा-पी भी रही हैं. साथ ही इस बात का भी पूरा ध्यान दे रही हैं कि उनकी बच्चियां उनसे दूर रहें. उनकी अच्छी देखभाल होती रहे. जल्द ही वह ठीक होकर दमदार वापसी करेंगी. ऐसी उम्मीद है.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Debina Bonnerjee (@debinabon)

बेटियों संग गुरमीत-देबिना की पहली इंटरनेशन ट्रिप

बता दें कि देबिना और गुमीरत ने बेटियों के साथ ये पहली इंटरनेशनल ट्रिप प्लान की थी. कपल वैलेंटाइन डे और वेडिंग एनिवर्सरी दोनों ही सेलिब्रेट करने के लिए परिवार और बच्चों के साथ श्रीलंका गए थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि बात उनकी हेल्थ पर बन आएगी. खैर एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया भी था कि ये ट्रिप उनके लिए कितनी मुश्किल रही थी. उनकी बड़ी बेटी लियाना फ्लाइट में लगातार रो रही थी. इतना ही नहीं, वह अपना फोन भी श्रीलंका के होटल में भूलकर इंडिया वापस आ गईं. हालांकि बाद में उन्हें वो फोन मिल जाएगा. उनकी बात होटलवालों से हो गई है. फिलहाल फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...