रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना यानी टीवी के अनुज और अनुपमा #MaAn के फैंस इन दिनों काफी परेशान हैं. क्योंकि दोनों के बीच माया आ चुकी है. टीवी शो ‘अनुपमा’ में अब तक हमने देखा कि माया को अनुज से प्यार हुआ जिसके बाद उसने अनुज के करीब आने की कोशिश की. उसे कपाड़िया हाउस में अनुपमा की जगह लेने की कोशिश की. लेकिन उसका सच अब सबके सामने आ चुका है. काव्या ने महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान माया का सच शाह और कपाड़िया परिवार के सामने ला दिया. जिसके बाद अब माया अनुज को पाने के लिए एक घिनौना शड्यंत्र रचने वाली है. आइए जानिए हैं आज 6 मार्च के एपिसोड में क्या ट्विस्ट आने वाला है.
View this post on Instagram
अनुज को होगा गिल्टी फील
‘अनुपमा’ में आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि माया का सच जानने के बाद अनुज गिल्टी फील करता है कि उसने अनुपमा को पिकनिक वाली बात नहीं बताई. लेकिन अनुपमा को अपने अनुज पर पूरा भरोसा है. इसलिए दोनों के बीच सब ठीक हो जाएगा. इसी बीच माया फिर मगरमच्छ के आंसू बहाकर दोनों को अपनी बातों में बहलाने की कोशिश करेगी.
View this post on Instagram
माया ने दी अनुज को वादे की दुहाई
माया का सच जानकर बरखा और अंकुश, अनुज और अनुपमा से कहेंगे कि अब माया को घर से बाहर कर दें. बरखा कहती है कि वह माया की ये साजिश पहले से समझ रही थी, अगर वह रहेगी तो अनुज और अनुपमा के बीच झगड़े बढ़ जाएंगे. लेकिन घर से बाहर जाने की बात सुनकर माया कहेगी कि अनुज ने उससे एक महीने और रुकने देने का वादा किया है. लेकिन अनुज कहता है कि जब उसने वादा किया था तब वह माया का सच नहीं जानता था. अनुज और अनुपमा माया से जाने के लिए कहेंगे.
View this post on Instagram
माया ने अनुज-अनुपमा को किया ब्लैकमेल
ऐसे में जब माया की एक न चली तो वह अपने असली रूप में सामने आएगी और अनुज अनुपमा को धमकी देना और ब्लैकमेल करना शुरू कर देगी. वह कहेगी कि वह जाएगी तो अकेले नहीं बल्कि छोटी अनु को भी लेकर जाएगी. क्योंकि वह उसकी बायोलॉजिकल मदर है, इसलिए दुनिया का कोई कानून उसे उसकी बेटी से अलग नहीं कर सकता. ये बात सुनकर अनुज और अनुपमा के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. लेकिन अनुज कहता है कि अनु से उसे कोई दूर नहीं कर सकता. अनुज और अनुपमा को टेंशन हो जाएगा.