‘‘मम्मा आज जल्दी से तैयार हो जाओ. हमें कहीं बाहर चलना है,’’ मीनल ने अपनी मां साधना से कहा.
‘‘मगर जाना कहां है? देख अभी मुझे
बहुत काम है, तू जा,’’ कह कर साधना ने उसे टालना चाहा.
मीनल अड़ गई, ‘‘कोई नहीं मम्मा मैं काम निबटाने में आप की हैल्प कर देती हूं. आप बस तैयार हो जाओ.’’
‘‘तैयार क्या होना है, सलवारसूट पहना हुआ है. दुपट्टा डाल लेती हूं,’’ साधना बोली.
‘‘ओके मम्मा, आप तो वैसे भी रोज यही पहनते हो.’’
‘‘चल ठीक है, अब बता जा कहां रहे हैं
हम लोग?’’
‘‘अरे मम्मा मेरी फ्रैंड है न दीपा, बस उसी से मिलने जाना है,’’ मीनल ने जवाब दिया.
‘‘अरे तो मुझे ले कर क्यों जा रही है?’’ साधना अभी भी जाने के मूड में नहीं थी.
‘‘मम्मा प्लीज चलो. आप ज्यादा सवाल मत करो. बस मुझे अकेले नहीं जाना इसलिए आप को ले जा रही हूं,’’ मीनल ने बहाना बनाया.
अपने बिखरे हुए बालों का जूड़ा बना कर साधना बेटी के साथ निकल गई. मीनल ने औटो किया. औटो एक ब्यूटीपार्लर के सामने रुका तो साधना चौंकती हुई बोली, ‘‘यह तू मुझे कहां ले कर आई है? तू ने तो कहा था दीपा के घर जा रहे हैं पर यह तो ब्यूटीपार्लर है.’’
‘‘मम्मा यह किसी और का नहीं बल्कि दीपा का ही ब्यूटीपार्लर है.’’
दीपा ने साधना को बैठाते हुए कहा, ‘‘आंटी आप यहां आराम से चेयर पर बैठो. हमें 2-3 घंटे दे दो और फिर जादू देखो. आप का पूरा मेकओवर हो जाएगा.’’
अगले 2-3 घंटे दीपा और उस की सहयोगी ने मिल कर साधना का कायाकल्प कर दिया. उस के बंधे हुए लंबे बालों को खोला. फिर शैंपू कर के स्टैप कट में हेयर कटिंग की. ब्राउन शेड में हेयर कलरिंग भी कर दी. बालों के बाद चेहरे पर मेहनत की गई. फेशियल वगैरह करने के बाद जब हलका सा मेकअप लगाया तो साधना अपनी ही बदली हुई शक्ल देख कर हैरान रह गई.
खुद पर ध्यान न देना
एक समय था जब साधना युवा थी और वह भी अपने चेहरे और बालों को खूबसूरत बनाए रखने के लिए बहुत कुछ करती थी. मगर शादी के बाद जब बच्चे हुए तो वह पूरी तरह परिवार में रम गई. उस को अपनी केयर करने या खूबसूरत दिखने का खयाल ही नहीं रहता था. 35 साल की उम्र में ही उस के चेहरे पर थकावट और फाइनलाइंस साफ नजर आने लगी थीं.
शादी से पहले वह हमेशा अपने बालों को खुला रखती थी, मगर अब तो रोज सुबह बालों का जूड़ा बना कर घर के कामों में लगना ही उस का डेली रूटीन बन गया था. बालों में सफेदी आनी शुरू हो रही थी और उस का शरीर भी अब उतना आकर्षक नहीं रह गया था. वह हमेशा ढीला कुरता और पाजामी पहना करती और ऊपर से एक साइड से दुपट्टा डाल लेती. अपने रखरखाव पर वह इस से ज्यादा समय नहीं देती थी.
मगर अब उस की बेटी मीनल बड़ी हो गई थी और उस ने मदर्स डे के मौके पर अपनी मां का मेकओवर करने का फैसला लिया था.
ब्यूटीपार्लर के बाद मीनल अपनी मां को ले कर मौल पहुंची. वहां उस ने बहुत खूबसूरत सा पैपलम टौप और स्ट्रेट जींस खरीदी. फिर उसे मां को पहनने को दिया. साधना जींस और टौप पहनने में हिचक रही थी, मगर मीनल के जोर देने पर उस ने वह ड्रैस पहन ली. अब मीनल ने एक खूबसूरत सा हैंड पर्स और प्लेटफौर्म हील्स खरीदीं.
साधना ने उसे टोका, ‘‘इतने रुपए बेकार खर्च क्यों कर रही है और ये रुपए आए कहां से?’’
‘‘मम्मा पहली बात ये रुपए बरबाद नहीं हो रहे बल्कि इन का सही प्रयोग हो रहा है और दूसरी बात ये रुपए मेरे जेब खर्च से बचाए हुए हैं.’’
साधना ने प्यार से बेटी का माथा चूम लिया. फिर साधना जब जींसटौप के साथ हील्स पहन कर घर लौटी तो साधना को खुद उस के पति नहीं पहचान पाए. घर में हरकोई उसे देखता ही रह गया. साधना का कायाकल्प हो गया था और वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थी. उस की उम्र 28 साल से अधिक की नहीं लग रही थी. सब करेंगे तारीफ
मां का मेकओवर कर आज मीनल बहुत खुश थी. उस ने मां से वादा किया कि वह घर के कामों में थोड़ी हैल्प कराएगी मगर मां को ऐसे ही बनसंवर कर रहना होगा. साधना के चेहरे पर आत्मविश्वास भरी प्यारी सी मुसकान थी.
सच है कि जिंदगी की पहली शिक्षक मां होती है. पहली दोस्त भी मां ही होती है और सब से बढ़ कर जिंदगी देने वाली भी मां ही होती है. ऐसी मां के ऊपर जिंदगी कुरबान भी कर दी जाए तो कम है. मगर अफसोस अकसर हम अपनी जिंदगी में इसी मां को इग्नोर करने लगते हैं.
हमारे पास उस मां के लिए ही समय की कमी हो जाती है जिस मां ने अपना सारा समय हमें दिया होता है.
बच्चों की देखभाल और जिम्मेदारियों के चलते मां को खुद के लिए समय ही नहीं मिल पाता जिस में वह सज और संवर सके. मदर्स डे एक ऐसा दिन है जिसे आप यादगार बनाना चाहते हैं तो मेकअप से ले कर ड्रैसिंगसैंस और नए हेयरस्टाइल के मेकओवर के जरीए मां को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाने में कामयाब हो सकते हैं.
मेकअप मेकओवर
शायद ही कोई महिला हो जिसे मेकअप का क्रेज न हो. कई महिलाएं मेकअप ट्रैंड को फौलो करने के लिए यूट्यूब का भी सहारा लेती हैं. देखा जाए तो मेकअप करने के काफी सारे तरीके हैं जिस का कोई खास रूल नहीं है. लेकिन 30-40 साल की मां को मेकअप करते वक्त अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही मेकअप करना चाहिए क्योंकि इस उम्र में चेहरे पर फाइनलाइंस नजर आने लगती हैं.
सैलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गुंजन अघेरा पटेल से जानते हैं कि मां को किस तरह का मेकअप करना चाहिए:
फाउंडेशन सलैक्शन
. नौर्मल स्किन के लिए पाउडर फाउंडेशन का चुनाव करें.
. ड्राई स्किन है तो लिक्विड, स्टिक या हाईड्रेटिंग पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल करें.
. औयली स्किन के लिए औयल फ्री लिक्विड या पाउडर फाउंडेशन का सलैक्शन करें.
. कौंबिनेशन स्किन के लिए जिस जगह पर औयल ज्यादा आता है उस जगह पर पाउडर फाउंडेशन ज्यादा करें और जहां कम औयल हो वहां पर पाउडर फाउंडेशन का इस्तेमाल कम करें.
स्किन टोन के हिसाब से मेकअप
. यलो बेस्ड और पिंक बेस्ड फाउंडेशन ज्यादातर हर तरह की स्किन टोन पर सूट करता है.
. पिंक बेस्ड फाउंडेशन काफी ज्यादा गोरी रंगत को ठीक करता है.
. डस्की स्किन टोन के लिए रोजी, रैडिश या ब्लू बेस के फाउंडेशन को सलैक्ट करना चाहिए.
लिपस्टिक के कलर का सलैक्शन
. अपने नैचुरल लिप कलर से 2 शेड डीप कलर की लिपस्टिक को इस्तेमाल करें.
. पिंक और रैड शेड के साथ ऐक्सपैरिमैंट करें. यह हर आउटफिट से मैच होता है.
. दिन में लिपस्टिक का शेड लाइट और रात में डार्क रखें.
. फेयर स्किन के लिए पिंक अंडरटोन, मीडियम के लिए क्रैनबेरी और ब्रिक रैड, डार्क कौंप्लेक्शन के लिए ब्राउन और बरगंडी शेड चुनें.
हेयर मेकओवर
व्यक्तित्व को निखारने में हेयरस्टाइल की काफी ज्यादा भूमिका होती है. हेयरस्टाइल ही पहली ऐसी चीज होती है जो सामने वाले का ध्यान सब से पहले आकर्षित करती है. मदर्स डे पर अगर आप भी अपनी मां के बालों के साथ कुछ ऐक्सपैरिमैंट करने की सोच रही हैं तो उन के चेहरे के हिसाब से ही परफैक्ट हेयरस्टाइल का चुनाव करें.
कैसा हो हेयरस्टाइल
. गोल चेहरे पर कुछ बालों को चेहरे के दोनों तरफ से बाहर आने दें. चौपी लेयर्ड बौब, डिफाइंड पिक्सी या डीप लेयर वाले ओपन हेयर ट्राई कर सकती हैं.
. ओवल चेहरे पर छोटे बालों में ब्लंट बौब और लंबे बालों के साथ लाइट लेयर कट अच्छे लगेंगे.
. डायमंड फेस पर लौंग, साइड स्वैप्ट बैंग्स और टैक्सचर्ड बौब ट्राई कर सकती हैं.
स्किन टोन के हिसाब से चुने हेयर कलर
. फेयर स्किन टोन पर लाइट ब्राउन, हनी चैस्टनट, डार्क ब्लांड हाईलाइट्स खूब फबते हैं.
. मीडियम स्किन टोन पर चौकलेट ब्राउन, बेस कलर, चैस्टनट जैसे कलर्स के अलावा गोल्डन ब्राउन, डीप रिच ब्राउन हेयर कलर अच्छे लगते हैं.
. डस्की स्किन पर डार्क चौकलेट ब्राउन कलर अच्छा लगता है. इस के अलावा आप चौकलेट ब्राउन, रैड अंडरटोन और डार्क ब्राउन कलर भी ट्राई कर सकती हैं.
ड्रैसिंग मेकओवर
मदर्स डे पर बच्चे सब से ज्यादा अपनी मांओं को साड़ी गिफ्ट में देते हैं. हालांकि साड़ी ही एक ऐसा परिधान है जिस के आगे सभी ड्रैसेज फेल हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप अपनी मां के लिए साड़ी खरीदने वाली हैं तो आप बौडी शेप के हिसाब से ही साड़ी का सलैक्शन करें.
इस संदर्भ में सीमा कलावाडि़या (फाउंडर ऐंड फैशन डिजाइनर, सिम्स स्टूडियो) कुछ टिप्स बता रही हैं:
बौडी शेप के हिसाब से सही साड़ी
अगर है प्लस साइज
. प्लस साइज की महिलाओं के लिए शिफौन, सौफ्ट ऐंड फाइन सिल्क और जौर्जेट की साड़ी का चयन करना चाहिए.
. प्रिंटेड और ब्रौड प्रिंटेड साडि़यों की जगह महीन प्रिंट की साडि़यां चुनें.
अगर बौडी शेप है पतली
. पतली महिलाएं किसी भी तरह की साड़ी कैरी कर सकती हैं. कौटन, औरगेंजा और नैट की साडि़यों का चुनाव बेहतर औप्शन होगा.
. ब्रौड प्रिंट, हौरिजैंटल लाइंस के साथसाथ हैवी वर्क की साडि़यां भी खूब फबेंगी.
अगर हाइट है लंबी
. लंबी हाइट की महिलाओं पर सुपर नैट, कौटन और सिल्क की साडि़यां अच्छी लगेंगी.
. हौरिजैंटल प्रिंट्स का चुनाव करें. वर्टिकल प्रिंट्स का चुनाव करेंगी तो हाइट और भी ज्यादा लगेगी.
. सौलिड कलर या बिना प्रिंट्स वाली साड़ी लंबी हाइट पर अच्छी लगती है.
अगर हाइट है कम
. कम हाइट वाली महिलाओं को ऐसी साड़ी का चयन करना चाहिए जिस में कम वौल्यूम हो.
. वर्टिकल वाली साड़ी का सलैक्शन करें.
. नाभि के नीचे से साड़ी ड्रेप करें इस से हाइट ज्यादा नजर आएगी.
आजकल मांएं वर्किंग भी और हाउसवाइफ भी होती हैं. उन्हें दोनों ड्यूटी निभानी होती हैं और कोई आ गया तो प्रेजैंटेबल भी दिखना होता है. ऐसे में आप उन के लिए कुछ ऐसी ड्रैसेज सलैक्ट करें जिन में मां मौडर्न भी लगे और कंफर्टेबल भी महसूस करे:
इस संदर्भ में फैशन डिजाइनर आशिमा शर्मा मां के फैशन मेकओवर के लिए कुछ टिप्स दे
रही हैं:
आजकल महिलाओं में लौंग स्कर्ट (जोधपुरी/ राजस्थानी डिजाइन वाली) काफी पौपुलर हैं. चिकनकारी के टौप/शर्ट के साथ पेयर करने पर यह वैस्टर्न और इंडियन लुक का फ्यूजन लगता है. साथ में कलरफुल चौड़े कंगन यानी ब्रैंड बैंगल्स ले सकते हैं. इस के साथ मेकअप भी हलका यानी न्यूड मेकअप अच्छा लगता है.
. स्ट्रेट जींस जिसे बौयफ्रैंड जींस भी कहते हैं
अपनी मां के लिए खरीद सकते हैं. यह बिलकुल खुले पैर की होती है इसलिए मिडल एज की महिलाएं इसे आराम से पहन सकती हैं. वे इसे घर के बाहर भी पहन सकती हैं और डेली यूज में भी रख सकती हैं क्योंकि यह कंफर्टेबल होती है. इसे इंडियन प्रिंट वाली शौर्ट कुरतियों के साथ पेयर किया जाता है.
. रैप अराउंड वाली स्कर्ट आजकल महिलाओं में बहुत चल रही है खासकर मैट्रो सिटीज में इसे पहने हुए स्टाइलिश महिलाएं अकसर दिख जाती हैं. आप भी अपनी मां के लिए इसे ले कर आएं. इसे पहन कर मां का लुक बदल जाएगा और वे काफी मौडर्न नजर आएगी.
. शौर्ट टौप के साथ श्रग पहन कर एक डिसैंट और स्मार्ट लुक मिलता है खासकर जींस के साथ यह काफी प्रेजैंटेबल लुक देता है.
. आजकल ट्राउजर भी बहुत चल रहे हैं. आप अपनी मां के लिए लाइट ब्लू या लाइट ब्राउन जैसे ट्रैंडी कलर ले सकते हैं. इस में वह फैशनेबल दिखेगी.
. नीलैंथ की ए लाइन शिफ्ट ड्रैस, कैपरी, शर्ट ड्रैस, काफ्तान, पैपलम टौप आदि महिलाओं के बीच काफी पौपुलर हैं. ये ड्रैसेज स्मार्ट लुक देती हैं.
. अगर आप की मां थोड़ी हैल्दी है तो याद रखिए आजकल प्लस साइज के बहुत सारे ब्रैंड्स आ गए हैं जो ऐसी महिलाओं के लिए स्टाइलिश आउटफिट्स तैयार करते हैं. आप अपनी मां के लिए खूबसूरत ए लाइन ड्रैस ले सकते हैं. यदि मां दुबली है तो शर्ट ड्रैस, काफ्तान या श्रग के औप्शन बेहतर होंगे.
ज्वैलरी सैट
आप अपनी मां के लिए आजकल के ट्रैंड के हिसाब से किसी भी तरह की ज्वैलरी का सैट खरीद सकती हैं. आर्टिफिशियल ज्वैलरी सैट आप को लगभग क्व400 से ले कर क्व1,500 के बीच में आसानी से मिल जाएगा.
स्किन केयर प्रोडक्ट
अगर आप चाहते हैं कि आप की मां हमेशा जवां और खूबसूरत दिखे तो आप उसे स्किन केयर प्रोडक्ट की एक पूरी रेंज गिफ्ट कर सकते हैं. मां के लिए डे, नाइट क्रीम से ले कर लिप टिंट, अंडर आई क्रीम, बीबी क्रीम और वे सारी जरूरी चीजें शामिल हो सकती हैं जो बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को चाहिए.
फिटनैस बैंड
मदर्स डे पर अपनी मां को देने के लिए फिटनैस बैंड एक बेहतरीन गिफ्ट है. यह न सिर्फ मां की हर मूवमैंट पर नजर रखेगा बल्कि उन्हें फिटनैस के प्रति और मोटिवेट भी करेगा. ऐसे में आप एक फिटनैस ट्रैकर या बैंड अपनी मां को दे सकते हैं और उन्हें एक हैल्दी लाइफ जीने के लिए प्रेरित कर सकते हैं.
स्पा औफर करें
उन्हें हेयर और बौडी स्पा, मेकअप प्रोडक्ट्स या बौडी मसाज औफर करें. इस से मां की जरूरतें भी पूरी हो जाएंगी और वह स्पैशल भी फील करेगी.