साड़ी पहन कर कोई भी नारी बेहद खूबसूरत नजर आती है. भले ही वह मोटी हो या पतली साड़ी हरकिसी पर सूट करती है. किसी भी मौके के हिसाब से आप अपने लिए एक खास साड़ी का चयन कर सकती हैं. साडि़यां अलगअलग फैब्रिक और रंगों में मिलती हैं. कुछ साडि़यां जिन पर हैवी वर्क किया होता है काफी महंगी बिकती हैं. आप को कैसी साड़ी चाहिए यह अपनी जरूरत, मौका या व्यक्तित्व के आधार पर तय करें.
साड़ी पहन कर आप न सिर्फ ट्रैडिशनल दिखती हैं बल्कि साड़ी एक फैशनेबल अटायर भी है जिस में कोई भी लड़की या महिला खूबसूरत नजर आ सकती है. हालांकि इस बदलते दौर में साडि़यों का फैशन लगातार इन और आउट होता रहता है. ऐसे में आप कैसी साड़ी का चुनाव करती हैं यह ज्यादा माने रखता है.
आजकल मार्केट में कई तरह की डिजाइनर साडि़यों का चलन है. लेकिन बात कुछ ऐसी साडि़यों की हो जो हर मौसम और हर मौके में पहनी जा सकें तो कहने ही क्या. हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसी ही सदाबहार साडि़यों की जिन्हें पहन कर आप कहीं भी खड़ी हो जाएं तो सिर्फ आप ही आप नजर आएं.
आइए, जानते हैं विकास भंसाली (सैलिब्रिटी फैशन डिजाइनर, असोपालव) से कुछ ऐसी ही साडि़यों के बारे में:
1 औरगेंजा साड़ी
औरगेंजा साड़ी भले ही आजकल काफी ट्रैंड में हो लेकिन यह काफी पुराने समय से पहनी जा रही है. औरगेजा साड़ी काफी आकर्षक, चमकदार और हलके कपड़े वाली होती है. इस का वजन भी काफी हलका होता है. इस का फैब्रिक भले ही फिसलने वाला हो, लेकिन यह साड़ी सदाबहार साडि़यों की लिस्ट में शुमार है. आप के वार्डरोब में अगर औरगेजा की साड़ी है तो आप को इसे खरीदने पर बिलकुल पछतावा महसूस नहीं होगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन