अगर पति और पत्नी संबंध जोड़ते हैं तो एकदूसरे की सुरक्षा लेने, एकदूसरे का साथ लेने, एकदूसरे को सैक्स और बच्चों का सुख देने के लिए. विवाह हमेशा 2 युवाओं के बीच ही होता है. यह व्यावहारिक बात ही है कि उस उम्र में युवक के पास अपना घर नहीं होता तो वह मातापिता के साथ रहता है और युवक ही नहीं उस की पत्नी भी उस के मातापिता को सम्मान, आदर व सहयोग देती है. मगर क्या विवाह की शर्तों में मातापिता की सेवा भी शामिल होनी चाहिए?
आजकल तो यह सेवा लड़की के मातापिता भी मांगने लगे हैं अगर वह मातापिता की अकेली बेटी है. क्या युवक का कर्तव्य है कि वह पत्नी के मातापिता की सेवा उसी तरह करे जैसे बेटी विवाह से पहले करती आई है? कोलकाता हाई कोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि पुत्र का नैतिक कर्तव्य है कि वह अपने मातापिता का ध्यान रखे और उन्हें छत प्रदान करे.
अगर युवक की पत्नी मातापिता को पुत्र से अलग करना चाहे तो पति तलाक मांग सकता है. भारतीय संस्कृति का नाम लेते हुए हाई कोर्ट के जज ने पत्नी को ही नहीं समाज को भी उपदेश दिया है कि पति के साथ पति के मातापिता की सेवा न करना वैवाहिक अपराध है और उसे पत्नी की क्रूरता कहा जाएगा जो तलाक का स्पष्ट आधार है. तलाक तो हर उस स्थिति में पति या पत्नी का हक होना ही चाहिए जब दोनों में किसी भी कारण से नहीं बन रही.
कानून, समाज, अदालतें पतिपत्नी को एक बिस्तर पर सोने के लिए तब बाध्य नहीं कर सकतीं जब दोनों में कोई प्रेम न हो. यह धारणा ही गलत है कि पतिपत्नी का संबंध जीवनपर्यंत है और 7 जन्मों तक चलने वाला है और समाज, कानून इसे युवा पतिपत्नी पर थोप सकता है. यदि पत्नी पति के मातापिता के साथ किसी भी कारण से न रहना चाहे और पति यदि उन से अलग रहने से इनकार इस हद तक कर दे कि पतिपत्नी के संबंध ही टूट जाएं तो तलाक केवल अकेला तरीका है. इसे पहले ही अदालत द्वारा पहली ही पेशी में दे दिया जाना चाहिए.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन