टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) जल्द ही मां बनने वाली हैं. वह अपनी प्रेग्नेंसी के इस फेज को काफी एन्जॉय कर रही है. टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ ( Sasural Simar ka) से अपनी पहचान बनाने वाली दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया था. जिसे सुनकर उनके फैंस काफी निराश हो गए थे.
दरअसल, एक इंटरव्यू में दीपिका कक्कड़ ने बताया था कि वह हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ रही हैं और वह अब कभी इस दुनिया में दोबारा नहीं लौटेंगी. एक्ट्रेस का यह बयान काफी सुर्खियों में था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि दीपिका ने एक्टिंग छोड़ी नहीं है बल्कि कुछ समय के लिए दूरी बनाई है. हांलिक अब दीपिका ने एक्टिंग छोड़ने की बात पर अपनी सफाई पेश कर दी है.
View this post on Instagram
मुझे हमेशा से एक हाउसवाइफ बनना था- दीपिका कक्कड़
दीपिका कक्कड़ ने कहा कि, उन्होंने एक्टिंग छोड़ी नहीं है मगर कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक लिया है. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि लोगों को मेरे पुराना इंटरव्यू सुनकर गलतफहमी हुई है. एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे अभी-अभी एक्टिंग करियर को छोड़ने की खबर मिली. लोगों ने मेरे पिछले इंटरव्यू के कमेंट्स को गलत समझ लिया है कि मैंने एक्टिंग छोड़ दी है. इसलिए मैं बताना चाहूंगी कि ऐसा कुछ नहीं है. मैं हमेशा से चाहती थी, मैं एक हाउसवाइफ बनू.
शोएब ऑफिस जाए और मैं उनके लिए ब्रेकफास्ट बनाऊं, घर का ख्याल रखूं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, मैं आगे काम नहीं करना चाहती हूं. हो सकता है कि मैं अगले 4-5 साल तक काम ना करूं या फिर मुझे जल्द ही कुछ बहुत अच्छा मौका मिल जाए है और मैं इसे स्वीकार भी कर सकती हूं. मुझे लगता है कि मैं अपने पहले चार- पांच साल अपने बच्चे को देना चाहती हूं. यह मैं केवल तभी कह सकती हूं जब मेरा बच्चा इस दुनिया में आ जाएगा."
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन