आप गरमियों में भी स्टाइलिश दिखें, इस के लिए मेकअप के दौरान किन बातों का ध्यान रखें यह जानना जरूरी है. इस बार के समर ब्यूटी ट्रैंड में क्याक्या खास बातें हैं, आइए जानते हैं:
पंक्चुएटेड रैड लिप्स: अपने होंठों को पूरी तरह क्लासिक बोल्ड लुक देने के बजाय होंठों के बीच कोई रंग लगाएं और किनारों की तरफ उसे हलका रखें. रंग थोड़ा धब्बे जैसा और गरमी में बहुत कोमल लगे, इस के लिए लिप लाइन को हलका रखें.
कैट फ्लिक आईलाइनर: हर किसी के लिए आंखों का मेकअप बेहद महत्त्वपूर्ण होता है. अगर आप को बहुत हलका मेकअप पसंद है तो इस गरमी के मौसम में आईलाइनर की मोटी लकीर के बजाय आंखों की बाहरी ओर उसे हलका सा फ्लिक दें. यह करना बहुत ही आसान है और इस में बहुत समय भी नहीं लगता है. गरमी के दिनों में इस से बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
अगर आप को लगता है कि काला आईलाइनर अब बोरिंग हो चुका है और आप अन्य रंग का आईलाइनर प्रयोग करना चाहती हैं, तो उस फ्लिक को पीले, हरे या फिर ब्रिक रैड रंग के आईशैडो से रंगें. इस के लिए आईलाइनर या ऐंग्यूलर ब्रश को गीला कर सकती हैं और फ्लिक बनाने के लिए कलर्ड आईशैडो का इस्तेमाल करें.
दमकती त्वचा के लिए: खामीरहित त्वचा और न्यूनतम मेकअप ही गरमी के इस मौसम में सभी का पसंदीदा लुक होता है. चेहरे व गरदन पर सनब्लौक लगाने के बाद रंगीन मौइश्चराइजर या फिर 1 बूंद फाउंडेशन का प्रयोग करें. तरोताजा और दमकती त्वचा के लिए इल्युमिनेटर भी लगा सकती हैं. इस के साथ न्यूड पिंक आईशैडो और वाटरपू्रफ मसकारा लगाएं. इस लुक के लिए होंठों पर कुछ न लगाएं.
ताकि खिल उठे त्वचा: गरमी के इस मौसम में आंखों और नाखूनों पर लाइलैक और लैवेंडर के टोन बेहद पसंद किए जा रहे हैं. इस से चेहरे पर पेस्टल रंगों की झलक दिखती है और बाकी का काम रंग अपनेआप कर देते हैं.
अपने गालों को उभारें. त्वचा पर रैस्पबेरी टोन ब्लश का प्रयोग करने से गरमी के मौसम में भी त्वचा खिल उठती है.
जूड़ा हेयरस्टाइल: जूड़ा एक ऐसा हेयरस्टाइल है, जो बेहद लोकप्रिय है और बनाने में भी बहुत आसान होता है. गरमी से बचने के लिए यह बनाया जा सकता है और इसे संभालना भी मुश्किल नहीं है. नीचा जूड़ा बनाने की कोई खास तकनीक नहीं है. बालों को मोड़ और घुमा कर अपना स्टाइल बना सकती हैं. कोशिश करें कि हर बार यह अलग हो ताकि आप गरमियों में भी स्टाइलिश दिखें.
स्टाइलिश बौब हेयरस्टाइल: यह हेयरस्टाइल सभी बालों पर अच्छा लगता है. गरमी के सीजन में छोटे हेयरस्टाइल्स काफी लोकप्रिय होते हैं. उन्हें बहुत अधिक रखरखाव की भी जरूरत नहीं पड़ती है. जो भी परिधान पहनें वे उस के साथ बहुत स्टाइलिश लगते हैं. आप अपने बाल सीधे, घुंघराले और बिना कंघी किए भी छोड़ सकती हैं क्योंकि इस हेयरस्टाइल में आप हमेशा तैयार दिखती हैं.
वैंपी लिप्स: गरमियों की शाम के लिए आईलाइनर और मसकारे की मदद से आंखों का डार्क मेकअप करें और होंठों पर बरगंडी, औक्सब्लड और प्लम शेड की लिपस्टिक लगाएं. इस में मेकअप नहीं के बराबर होता है. लेकिन यह स्टेटमैंट लुक है.
बबलगम लिप्स: अगर आप को गहरे रंग के होंठ पसंद नहीं हैं, तो इस मौसम में तरोताजा दिखने के लिए कैंडी शेड्स में गुलाबी रंग अपनाएं.
मार्शल है इस सीजन का रंग: यह गहरा लाल रंग होता है और इस की नेलपौलिश या लिपस्टिक का प्रयोग इस सीजन में बेहद चलन में रहेगा.
– आकृति कोचर ब्यूटी एवं मेकअप विशेषज्ञा