बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का फेमस कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 फैंस के बीच धमाल मचा रहा है. शो सिर्फ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है, इसके बावजूद दर्शकों का शो के भर-भरकर प्यार मिल रहा है. अभी हाल ही में शो में एक डेयर टास्क हुआ था उस टास्क में आंकाक्षा पुरी और जद हदीद ने फ्रेच किस की थी.
जिसके चलते शो काफी सुर्खियों में है. ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में मशहूर तजाकिस्तानी सिंगर और बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने धमाकेदार एंट्री मारी है. जानकारी के मुताबिक अब्दु रोजिक ने ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बीबी हाउस में आए है. अब्दु के आने से शो में चार चांद लग गए है.
घरवालों ने अब्दु का किया स्वागत
बिग बॉस ओटीटी 2 में तजाकिस्तानी सिंगर और बिग बॉस 16 कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक ने बीबी हाउस में धमाकेदार एंट्री की है. अब्दु के आ जाने से घर में रौनक आ गई है. सभी घर के कंटेस्टेंट्स अब्दु के साथ मस्ती करते नजर आ रहे है.
What an Apt response by #AbduRozik
Jad – “Falak ate raw onions, she is a Strong lady”
Abdu – “Onions nothing, I ate Raw eggs”
😂😂😂
Jagab Bezzatti h 😂😂😂
Aur bnao Falak ko SuperWoman 🤣🤣#FukraInsaan #AbhishekMalhaan #BiggBossOTT2 #BBOTT2 pic.twitter.com/6JHLnqiJsG— FUKRA INSAAN FANDOM✨ (@Ronnie065945879) June 30, 2023
मनीषा के साथ मस्ती करते दिखे अब्दु रोजिक
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अब्दु रोजिक और मनीषा रानी जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में मनीषा अब्दु से कह रही हैं कि मेरे दिल में जो भी जाता है, वो बाहर निकल जाता है, लेकिन आप अंदर जाकर बस जाओगे. केवल इतना ही नहीं मनीषा अब्दु से कहती हैं कि जब भी आप मुझे मिस करो तो आप मुझे कॉल कर लेना.
Abdu X Manisha Fun Talk in #BiggBossOTT2
Abdu to Manisha: Call me on 5500 😉
Manisha to Abdu: & You are my “Hero”#AbduRozik #ManishaRani pic.twitter.com/ra3gtVHDnR— 𝔸𝕓𝕕𝕦 𝔼𝕕𝕚𝕥𝕤 (@abdurozikedits) June 30, 2023
पूजा भट्ट और फलक नाज की उड़ाई खिल्ली
‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अब्दु रोजिक के आ जाने से घर में काफी रौनक आ गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में अब्दु घरवालों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अब्दु को जद हबीब और पूजा भट्ट मिलकर बता रहे हैं कि फलक नाज ने एक टास्क के दौरान ‘कच्चे प्याज’ खाए, इस पर अब्दु रोजिक कहते हैं, “ये तो कुछ भी नहीं है. मैंने अपने सीजन में कच्चे अंडे खाए थे.