‘ओएमजी 2’ अभिनेता पंकज त्रिपाठी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट चुका है. ‘ओएमजी 2’ की सफलता के बीच बेहद दुखद खबर आई है. बॉलीवुड के अभिनेता पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी का सोमवार को 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अभिनेता पंकज त्रिपाठी और उनके परिवार के लोगों ने आधिकारिक बयान में कहा है, "भारी मन से यह पुष्टि करनी पड़ रही है कि पंकज त्रिपाठी के पिता पंडित बनारस तिवारी अब नहीं रहे. उन्होंने 99 साल का स्वस्थ जीवन जीया. उनका अंतिम संस्कार सोमवार को उनके करीबी परिवार के बीच किया गया है. पंकज त्रिपाठी फिलहाल गोपालगंज में अपने गांव में है.
अभी हाल ही में पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओएमजी 2’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई.
अक्षय कुमार ने किया ट्वीट
‘ओएमजी 2’ में पंकज के साथ काम कर चुके अक्षय कुमार ने एक ट्वीट शेयर किया. “मेरे दोस्त और सह-कलाकार @त्रिपाठीपंकज के पिता के निधन की खबर से गहरा दुख हुआ. माता-पिता की कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता. भगवान उनके पिता की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. शांति."
मेरे मित्र और सह कलाकार @TripathiiPankaj के पिताजी के देहांत के समाचार से बहुत दुःख हुआ। माँ बाप की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। प्रभु उनके पिताजी की आत्मा को अपने चरणों में जगह दें।ॐ शांति 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 21, 2023
पंकज के पिता चाहते थे- ‘वह डॉक्टर बने’
पंकज ने इंटरव्यू में अपने पिता के बारे में बताया था कि वे कैसे उन्हें डॉक्टर बनाना चाहते थे. “मेरे पिता चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं. वह स्थान जहां मैं रहता हूं. उत्तरी बिहार के गोपालगंज का एक गांव जहां लोग, केवल दो पेशे जानते हैं- एक इंजीनियर या एक डॉक्टर. मैं किसान का बेटा हूं. मेरा गांव इतना पिछडा है कि वहां अभी भी अच्छी सड़कें नहीं बनी हैं,” उन्होंने यह बात 2018 में एक इंटरव्यू में कहा था.