रेटिंग: पांच में से एक स्टार

 निर्माता: एकता कपूर शोभा कपूर

लेखनः राज शांडिल्य नरेश कथूरिया

निर्देषन: राज शांडिल्य

कलाकार:आयुश्मान खुराना,अनन्या पांडे,अन्नू कपूर,परेश रावल,राजपाल यादव,अभिषेक बनर्जी,मनजोत सिंह, मनोज जोशी सीमा पाहवा,विजय राज,असरानी अन्य.

अवधिः दो घंटे तेरह मिनट

लगातार आठ वर्ष तक  टीवी शो ‘‘कौमेडी सर्कस’’ के संवाद लिखते रहे राज शांडिल्य ने बाद में कुछ असफल फिल्मों के भी संवाद लिखे, मगर बतौर लेखक व निर्देशक 2019 में आयी उनकी फिल्म ‘‘ड्रीम गर्ल’’ ने सफलता के परचम लहरा दिए थे. उसी फिल्म का सिक्अवल ‘ड्रीम गर्ल 2’’ लेकर अब वह आए हैं और उन्होने बता दिया कि वह महज व्हाट्सअप युनिवर्सिटी के चेले है,जिन्हे एक अच्छी कहानी,पटकथा व संवाद लिखना नही आता और न ही वह अच्छे निर्देशक हैं. वास्तव में राज शांडिल्य ने टीवी एपीसोडिक की तरह कुछ हास्य एपीसोड ‘व्हाट्सअप युनिवर्सिटी’ की मदद से लिख डाले, मगर उन्हे फिल्म की कहानी के रूप में बुनना नहीं आया. राज शांडिल्य वही हैं,जिन पर पिछली फिल्म ‘जनहित में जारी’ पर चोरी की कहानी होने का आरोप लगा था और मामला अदालत पहुॅचा,तब लेखक को बड़ी रकम देकर छुटकारा पाया था.

कहानी:

फिल्म ‘‘ड्रीम गर्ल 2‘’ की कहानी मथुरा में यमुना नदी के किनारे रह रहे जगजीत(अन्नू कपूर) व उनके बेटे करम (आयुश्मान खुराना ) के इर्द गिर्द घूमती है. पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी करम अपने पिता का कर्ज चुकाने के लिए हर दिन संघर्ष कर रहा है. लेकिन इस बार उसकी जिंदगी में वकालत कर रही परी (अनन्या पांडे  ) आ गयी हैं. परी के वकील पिता श्रीवास्तव ( मनोज जोशी  ),करम के घर के हालात देखकर शर्त रख देते हैं कि करम को शादी से पहले छह माह के अंदर अच्छा घर और अपने खाते में 25 लाख रुपये जमा करके दिखाने होंगे. यहीं से सारा झोल शुरू होता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...