निशा ने इस दीवाली अपने लिए एक बेहद खूबसूरत ड्रैस ली थी. नैट के दुपट्टे और लहरदार डिजाइन वाले इस लाइट पिंक स्लीवलैस सूट में वह बहुत प्यारी लग रही थी. मगर जब शाम में तैयार होते समय उस ने ड्रैस के हिसाब से बालों में एक अच्छा स्टाइल बनाने की कोशिश की तो वह सही लुक में नहीं आ पाया. उस के बाल रूखे और बेजान से लग रहे थे जिन में वह स्टाइल सूट नहीं कर रहा था. फिर उस ने बालों को खुला छोड़ने की सोची तो भी वे अच्छे नहीं लगे.

दरअसल, दीवाली से जस्ट पहले निशा एक ऐग्जाम देने लखनऊ गई थी और फिर आ कर शौपिंग में लग गई. इस वजह से वह अपने बालों का खयाल नहीं रख पाई और जब खूबसूरत दिखने का समय आया तो बालों की वजह से वह मात खा गई.

त्योहार एक ऐसा मौका है जब हर लड़की या महिला सब से खूबसूरत दिखना चाहती है. रंगबिरंगे नए कपड़ों के साथ स्टाइलिश या खुले बालों में सब की निगाहों पर छा जाना चाहती है, जबकि त्योहारों के सीजन में हमारा अधिकांश समय तैयारियों और व्यस्तता में व्यतीत होता है. ऐसे में अपने बालों की देखभाल करने के लिए समय निकालना कठिन हो जाता है.

त्योहारों में आकर्षक दिखने के लिए लड़कियां बाल खुले रखती हैं और खुले बाल अच्छे लगें इस की तैयारी पहले से करनी होती है. त्योहारों के आगमन से कुछ समय पहले से एक हेयर केयर रूटीन अपनाने की जरूरत है ताकि आप अच्छा हेयरस्टाइल बना सकें या लहराते खुले बाल रख सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...