फैस्टिव सीजन पर गिफ्ट्स का आदानप्रदान तो चलता रहता है. कभी चौकलेट तो कभी मिठाई, कभी गैजेट्स तो कभी होम ऐप्लायंसिस लोग गिफ्ट के रूप में देते हैं. लेकिन अब समय बदल रहा है जिस के साथ हमारा और हमारे तौरतरीकों का बदलना भी बेहद जरूरी है. गिफ्ट का अर्थ ही होता है किसी को कुछ ऐसा देना जिस से प्राप्तकर्ता के चेहरे पर मुसकान भी आए और साथ ही गिफ्ट उस के लिए उपयोगी भी साबित हो. ऐसे में क्यों न फैस्टिवल को ग्रीन फैस्टिवल बनाते हुए उपहार में पौधे दिए जाएं जो आप के साथसाथ पर्यावरण के लिए भी लाभकारी हों.

वर्तमान हालात को देखा जाए तो पौधों को गिफ्ट के विकल्प में देखना वक्त की जरूरत है. ‘स्टेट औफ इंडियाज ऐन्वायरन्मैंट’ यानी एसओई के जून, 2019 में जारी किए गए डाटा के अनुसार भारत में प्रतिवर्ष 12.5त्न लोगों की मृत्यु खराब एअर क्वालिटी यानी वायु प्रदूषण से होती है, साथ ही 5 वर्ष से कम उम्र के औसत 8.5त्न बच्चे वायु प्रदूषण से मौत के मुंह में जाते हैं.

यह बात तो किसी से छिपी नहीं है कि प्रतिवर्ष त्योहारों के सीजन खासकर दीवाली के बाद कितनी तेजी से वायु प्रदूषण होता है और हफ्तों तक धुएं का काला साया देश पर मंडराता है. ऐसे में जरूरी है कि हम सभी अपनीअपनी तरफ से हर वह काशिश करें जो वातावरण के लिए भी उचित हो.

त्योहारों के सीजन में हम अपने जानपहचान वालों को तरहतरह के पौधे गिफ्ट में दे सकते हैं. ये पौधे हमारी जेब पर भी ज्यादा भारी नहीं पड़ते और पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने में भी मददगार साबित होते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...