इन दिनों फिल्म कलाकारों द्वारा अपनी प्रापर्टी बेचने की खबरें काफी आ रही हैं. लोग कयास लगा रहे हैं कि इसकी वजह बौलीवुड की फिल्मों का लगातार अफसल होना है अथवा सरकार के दावों के बावजूद देश की इकोनामी में आ रही गिरावट हैं.बहरहाल,अब खबर है खुद को हौलीवुड स्टार मानने वाली अदाकारा भारतीय अभिनेत्री व 2000 की ‘मिस वल्र्ड’ विजेता ‘प्रियंका चोपड़ा ने भी दीवाली के त्यौहार के आस पास ही मुंबई के अपने दो फ्लैट महज छह करोड़ रूपए में बेच दिया.

बता दें कि यारी रोड पर ‘राज क्लासिक’ में आलीशान डुपलेक्स फ्लैट खरीदने से पहले प्रियंका चोपड़ा ने अंधेरी के लोखंडवाला इलाके में करण अपार्टमेंट नामक इमारत में दो फलैट कई वर्ष पहले खरीदे थे.इन फ्लैट का क्षेत्रफल 2300 स्क्वायर फुट है.जब प्रियंका चोपड़ा ने यारी रोड पर ‘राज क्लासिक’ के आलीशान डुपलेक्स फलैट में रहना शुरू किया,तब लोखंडवाला के फलैट में प्रियंका चोपड़ा की मां डाक्टर मधु चोपड़ा ने अपना क्लीनिक खोल लिया था.पर अब तो प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनांस के साथ ज्यादातर अमरीका में ही रहती है.

खबर है कि दिवाली से कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने लोखंडवाला के करण अपार्टमेंट के दोनोे फ्लैट छह करोड़ रूपए में बेच दिया.बताया जा रहा है कि यह काररवाही प्रियंका चोपड़ा की अनुपस्थिति में ‘पाॅवर आफ अटार्नी’ के बल पर डाॅक्टर मधु चोपड़ा ने ही की.यानी कि फ्लट बेचने के अग्र्रीमेंट पर डाॅक्टर मधु चोपड़ा ने ही हस्ताक्षर किए हैं. इन फ्लैट को ‘इश्कियां’ ,‘उड़ता पंजाब’ व ‘सोन चिड़िया’ जैसी फिल्मों के निर्देशक अभिषेक चैबे ने खरीदा है.इन दो फ्लैट के बेचे जाने पर प्रियंका चोपड़ा की मां ने चुप्पी साध रखी है.जब से यह खबर गर्म हुई है तब से लोग सवाल उठा रहे हैं आखिर प्रियंका चोपड़ा को इतनी क्या कड़की लग गयी कि उन्हे महज छह करोड़ के लिए अपनी मुंबई की प्रापर्टी बेचनी पड़ी? लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि क्या प्रियंका चोपड़ा व उनके पति रोजमर्रा का खर्च चला सकने जितनी रकम भी नहीं कमा पा रहे हैं? ज्ञातब्य है कि प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में निक जोनास संग षादी रचायी थी.उसके बाद से वह अमरीका ही रह रही हैं.कभी कभार वह भारत आती हैं.भारत आने पर वह अपनी व्यस्तता की बातें तो बहुत करती हैं. मगर 2018 से अब तक उनका कोई खास काम सामने नजर नहीं आया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...