‘डिस्को डांसर’ फिल्म से इंडस्ट्री में एक नयी डांस फॉर्म ‘डिस्को और देसी’ को यूथ में स्थापित करने वाले सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती निर्माता, सिंगर,सोशल वर्कर, उद्यमी और राज्य सभा के सदस्य भी रहे है. उनका असली नाम गौरांग चक्रवर्ती है, जिसे बाद में फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती नाम दिया गया. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘मृगया’ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, जो निर्माता निर्देशक मृणाल सेन की थी, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. सामान्य परिवार से आने वाले मिथुन ने अपनी ग्रेजुएशन तक काफी संघर्ष भरा जीवन देखा. पढाई करते करते ही उनका झुकाव अभिनय की तरफ होने लगा था, जिसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किये.
वे बंगाल के एक लोकप्रिय अभिनेता है, जहाँ वे ‘मिथुनदा’ के नाम से जाने जाते है. वहां उनके डांस स्टाइल के अलावा उनके चाल-ढाल और हेयर स्टाइल को आज भी यूथ फोलो करते है. उन्होंने 350 से अधिक फिल्मों में काम किया है, जिसमें बंगला, उड़िया, भोजपूरी, तेलगू और पंजाबी फिल्में शामिल है. फिल्मों में आने से पहले वे नक्सली हुआ करते थे. भाई की आकस्मिक मृत्यु के बाद उन्होंने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ दिया था. मार्शल आर्ट में ‘ब्लैक बेल्ट’ होने की वजह से उन्होंने एक्शन फिल्मों में काफी अच्छा काम किया है. मिठुन हमेशा आगे आने वाले काम पर अधिक फोकस्ड रहते है, इसलिए हमेशा खुश रहते है.
अभी मिथुन चक्रवर्ती रवींद्रनाथ टैगोर की क्लासिक फिल्म ‘काबुलीवाला’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. निर्देशक सुमन घोष ने रवींद्रनाथ टैगोर की क्लासिक 'काबुलीवाला' को सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर से वापस ला रहे हैं. इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, रहमत की भूमिका निभाते नजर आयेंगे, ये एक क्लासिक फिल्म है, जिसे करते हुए मिथुन चक्रवर्ती भावनात्मक रूप से जुड़ चुके है. फिल्म 'काबुलीवाला' के लिए शूटिंग शुरू हो चुकी है. यह एक ऐसी भूमिका है, जो पीढ़ियों से दर्शकों के बीच गूंज रही है, जिसे वयस्कों से लेकर बच्चे सभी देखना पसंद करते है.