बौलीवुड और संगीत जगत में ‘टी सीरीज’ कंपनी का अपना बड़ा नाम व बड़ी हैसियत है.लेकिन पिछले दो तीन वर्षों से इसके कर्ता धर्ता भूषण कुमार पता नही किसकी सलाह पर काम कर रहे हैं कि उनके कई वफादार साथी व कर्मचारी उन्हें अलविदा कहकर जा चुके हैं.वास्तव में यह सारा खेल तब से शुरू हुआ,जब से टीसीरीज ने अपनी पीआर कंपनी में बदलाव किया है.एक वक्त वह था जब ‘टीसीरीज’ में विनोद भानुशाली बहुत बड़ी हस्ती हुआ करते थे,लेकिन तीन चार साल पहले ही विनोद भानुशाली ने ‘टी सीरीज’ को अलविदा कह कर अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी ‘‘भानुशाली स्टूडियोज’’ की शुरूआत कर दी.एक तरफ ‘भानुशाली स्टूडियोज’ निर्मित फिल्में बाक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही हैं,तो दूूसरी तरफ ‘टी सीरीज’ निर्मित फिल्मों को दर्शक ही नही मिल रहे हैं.

24 नवंबर को टीसीरीज के भूषण कुमार निर्मित और अखिलेश जायसवाल निर्देशित फिल्म ‘‘स्टार फिश’’ प्रदर्शित हुई.इस फिल्म की नायिका भूषण कुमार की बहन खुशाली कुमार ही हैं.खुशाली कुमार ‘टीसीरीज’ में हिस्सेदार भी हैं. फिल्म ‘स्टार फिश’ की कहानी पूरी तरह से भटकी हुई है. बीना नायक के उपन्यास ‘‘स्टार फिश पिकल’’पर आधारित इस फिल्म की पटकथा बीना नायक,आदित्य भटनागर व अखिलेश जायसवाल ने लिखी है. फिल्म में सेक्स,ड्ग्स और शराब के दृश्यों की भरमार जरुर है,मगर इसकी कहानी इस कदर उलझी हुई है कि फिल्म देखने के बाद इसके निर्माताओं ने भी इसे देखने की उम्मीद छोड़ दी होगी.उस पर प्रचार कंपनी ने भी कील ठोक दी. लोग अपनी गलतियों से सबक लेकर उस गलती केा सुधारने का प्रयास करते हैं,मगर ‘स्टार फिश’ की निर्माण कंपनी के साथ ही नायिका खुशाली कुमार ने भी अपनी गलती को सुधारते हुए अपने अभिनय में सुधार लाने का कोई प्रयास नही किया.अभिनय के मामले में खुशाली कुमार अपनी पहली फिल्म के मुकाबले इस फिल्म में ज्यादा निराश करती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...