बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार विक्की कौशल इन दिनों काफी चर्चाओं में है. एक्टर हाल ही में ‘कॉफी विद करण 8’ में नजर आए है. इसके साथ ही एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी उनके साथ नजर आई. दरअसल, बॉलीवुद सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में है. वहीं साल 2023 में शाहरुख खान की दो फिल्में ‘पठान’ और ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर सबके छक्के छुडा दिए थे. ऐसे में साल के आखिर में किंग खान फिर से धमाल मचाने वाले है. उनका हाल ही में डंकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिससे काफी अच्छा रिस्सपॉन्स मिला है. इस फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आने वाले है. इस बीच विक्की ने शाहरुख खान को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया.
View this post on Instagram
करण के शो पर विक्की ने कही ये बात
दरअसल, हाल ही में विक्की कौशल ‘कॉफी विद करण 8’ में नजर आए थे. इस दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनके साथ मौजूद थी. दोनों ने इस शो पर काफी खुलासे किए. विक्की कौशल ने शाहरुख खान के साथ काम करने का एक्सीपीरियंस भी शेयर किया. विक्की कौशल ने कहा कि, ‘डंकी’ की शूटिंग के दौरान एक दिन शाहरुख खान को दिल्ली जाना पड़ा था. इसलिए मुझे एक शॉट बॉडी डबल के साथ देना पड़ा. इसके बाद शाहरुख ने अपना काम पूरा करके रात में बुलाया हालांकि मैं वहां नहीं जा सका. इसके बाद उन्होंने लंबा-चौड़ा मैसेज लिखा. उन्होंने कहा कि विक्की, वो शॉट हम दोबारा करेंगे. मुझे माफ कर दो कि मैं तुम्हें क्यूज देने के लिए वहां मौजूद नहीं रह सका. इसके बाद मैंने शाहरुख सर को कॉल किया और बताया कि सबकुछ ठीक है. बाद में शाहरुख सर ने उस शॉट को देख और कहा कि इसे दोबारा करने की जरूरत नहीं है.’
विक्की कौशल वर्कफ्रंट
अभी हाल ही में एक्टर विक्की कौशल की फिल्म सैमबहादुर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है. इस मूवी को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट की है. सैमबहादुर रिलीज के बाद से काफी ठंडी पड़ गई है. वहीं विक्की कौशल की डंकी फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.