सर्दियाँ शुरू होते ही हमारी स्किन हमसे रूठने जैसा व्यवहार करने लगती है क्योंकि हम अपनी त्वचा को मौसम के हिसाब से  सही पोषण नहीं दे रहे होते. जिस तरह हम  मौसम के हिसाब से अपने खान पान में बदलाव करते हैं उसी तरह हमारी त्वचा को भी मौसम के अनुसार देखभाल की जरूरत होती है सर्दियों की सर्द हवाओं से  हमारे शरीर की नमी खोने  लगती है जिस कारण हमारी त्वचा रूखी व बेजान सी हो जाती है इसलिए जरूरी है कि  हमें अपनी त्वचा की जरूरत को समझते हुए सही लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए. स्वस्थ स्किन के लिए अच्छे खान पान के साथ साथ हमें अच्छे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का प्रयोग बहुत जरूरी है  जिसमें से एक है बॉडी लोशन. लोशन ना सिर्फ स्किन को मुलायम बनता हैं बल्कि आपकी स्किन टोन में सुधार करता हैं और बॉडी को ग्लोइंग बनता है.

जांचे अपनी स्किन टाइप

आमतौर पर हमारी स्किन ड्राई, सेंसिटिव, ऑयली, लाइट या डार्क होती है लेकिन इसके आलावा किसी को  ऐक्ने की परेशानी तो किसी  की स्किन, पिंपल युक्त ,ब्लैक और वाइटहेड्स प्रोन स्किन इत्यादि कि समस्या रहती है. जिसे सही पोषण देने के लिए हमें  बॉडी मॉश्चराइजर की मदद लेनी होती है ये  मॉइश्चराइज बड़ी ही आसानी से मार्किट में उपलब्ध मिलते हैं. ध्यान रखें की  दिन के लिए लाइट मॉश्चराइज़र और रात के लिए हैवी मॉश्चराइज़र का इस्तेमाल करना चाहिए.

 स्किन टाइप के लिए परफेक्ट

ऑयली स्किन के लिए -ऐसी स्किन के लिए लाइटवेट या फिर वॉटर बेस्ड क्रीम और बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना चाहिए.  ये बॉडी लोशन आपके रंग को भी निखारते हैं लोशन खरीदते समय ध्यान दे की वह अल्फा-हाइड्रॉक्सी एसिड युक्त हो यह आपकी त्वचा पर तेल का बैलेंस बनाने व स्किन को बैक्टीरिया फ्री रखने में सहायक होते हैं. जिस कारण  जल्दी से कील मुहासे भी नहीं हो पाते ।ऑयली स्किन के लिए जेल बेस्ड मॉश्चराइज़र बेस्ट होते हैं।वैसलीन इंटेंसिव केयर कोको ग्लो ,सेंट डी’वेंस विंटर एडिशन ,वाओ स्किन साइंस एलोवेरा बॉडी लोशन हैं आपके लिए  बेस्ट.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...