28 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुके अभिनेता महेश ठाकुर से कोई अपरिचित नहीं. महेश ठाकुर की फिल्म ‘हम साथ साथ है’ काफी लोकप्रिय फिल्म रही. इस फिल्म में उन्होंने आनंद की भूमिका निभाई थी. इस ब्लाक-बस्टर हिट फिल्म के बाद उन्होंने कई टेलीविजन शो में काम किया है. हिंदी फिल्म के अलावा महेश ने तमिल, तेलगू और मलायलम फिल्मों में भी काम किया है.
महेश ने एमबीए की पढाई अमेरिका से की है, इसके बाद वे 80 की दशक में मुंबई आये और फिल्म इंडस्ट्री में काम करने की कोशिश करने लगे. महेश का फिल्मों में अभिनय के प्रति प्यार बचपन से था, यही वजह थी कि उन्होंने स्कूल, कॉलेज से थिएटर करना शुरू कर दिया था. उन्हें पहली फिल्म ‘जानेमन’ मिली जो फ्लॉप रही. इसके बाद उन्होंने टीवी का रुख किया और कई धारावाहिकों में काम किया. उस दौरान उन्हें फिल्म हम साथ साथ है में काम करने का ऑफर मिला. फिल्म हिट रही और महेश ठाकुर को इंडस्ट्री वालों ने पहचाना. इसके बाद वे आशिकी 2, सत्या 2, जय हो आदि कई फिल्मों में दिखाई पड़े. उन्होंने जीवन में जो चाहा, उन्हें मिला और वे इससे बहुत खुश है, उनके इस जर्नी में उन्हें पत्नी सपना मिली और वे दो बेटों के पिता बने. उनके अभी वे सोनी सब की धारावाहिक आंगन..अपनों का में एक पिता की भूमिका निभा रहे है. उन्होंने गृहशोभा के लिए खास बात की पेश है, कुछ खास अंश.
पिता बनना है गर्व
धारावाहिक में एक बेटी की पिता की भूमिका निभाना महेश के लिए गर्व की बात है, क्योंकि एक बेटी परिवार में पेरेंट्स की सबसे अधिक नजदीक होती है और माता – पिता के मानसिक स्ट्रेंथ को बढाती है. वे कहते है कि बेटे हो या बेटी पिता बनना ही अपने आप में एक बड़ी बात होती है, क्योंकि बच्चे के जन्म के बाद ही कोई माता – पिता बन पाता है. इस तरह की कहानी मैंने पहले नहीं किया है, ये एक अलग कहानी है, जो टीवी पर दिखाई जा रही है. मुझे ऐसी कहानी का हिस्सा बनना अच्छा लग रहा है. इसमें कई इमोशनल सीन्स है, जिसमे मुझे चरित्र में घुसना पड़ता है, जो मुश्किल नहीं होता, क्योंकि अभिनय मैं काफी समय से कर रहा हूँ. एक्टिंग से अधिक ये स्किल होता है, जिसे करने के लिए मैं तैयार हूँ. इसे हर किसी के लिए आसान नहीं होता. इसमें सारे सीन्स बहुत ही इमोशनल है, जिसे करते हुए अनायास ही मेरे आँखों में आंसू आ जाते है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन