45 साल की आभा दमानी एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने अपनी कंपनी आईसीपीए हैल्थ प्रोडक्ट्स लि. को इंटरनैशनल लैवल पर पहचान दिलाई. करीब 50 साल पहले उन के पिता जो फार्मासिस्ट थे ने इस की स्थापना की थी. अंकलेश्वर, गुजरात में स्थापित इस कंपनी से आभा 22 साल पहले जुड़ी और इसे नए मुकाम तक पहुंचाया. आभा दमानी के पति बिजनैसमैन हैं. उन का 9 साल का बेटा भी है. घरपरिवार को अच्छे से मैनेज करने के साथसाथ अपने काम के प्रति भी पूरी तरह समॢपत हैं.
आभा की कंपनी आईसीपीए का स्पैशलाइजेशन डैंटल, डर्मा, ईएनटी और हर्बल प्रोडक्ट्स में है. ये प्रोडक्ट्स खासकर डैंटिस्ट औंकोलौजिस्ट, ईएनटी स्पैशलिस्ट और डर्मैटोलौजिस्ट के बीच काफी पौपुलर हैं. पोस्ट कीमो ओरल इन्फैक्शन से बचने के लिए औंकोलौजिस्ट भी इन्हें रैफर करते हैं.
आभा दमानी ने जब कंपनी जौइन की थी उस समय से कंपनी का टर्नओवर अब 10 गुना अधिक बढ़ चुका है. उन्होंने नया मैन्युफैक्चङ्क्षरग यूनिट बनाया. इस प्लांट को बहुत से इंटरनैशनल औथौरिटीज ने अप्रूवल दिया और फिर कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में ऐंट्री की. आज आस्ट्रेलिया, यूके, मिडल ईस्ट, अफ्रीका साउथ ईस्ट समेत 35 देशों में आईसीपीए अपने प्रोडक्ट्स ऐक्सपोर्ट करता है. कंपनी में करीब 800 लोग काम करते हैं जिन में 500 मार्केङ्क्षटग फील्ड में हैं. कुल कर्मचारियों में से करीब 100-150 महिला कर्मचारी हैं. मार्केङ्क्षटग में महिलाएं कम हैं मगर प्लांट में और औफिस में काफी महिलाएं हैं.
रंग लाई मेहनत
आभा दमानी बताती हैं कि आईसीपीए के प्रोडक्ट्स इंटरनैशनल लैवल के हैं जिन्हें काफी रिसर्च के बाद तैयार किया जाता है. ये हर जगह अवेलेबल हैं. फाइनल प्रोडक्शन से पहले
रामैटीरियल अच्छी तरह इवैलुएट किया जाता है, इंप्लौइज की ट्रेङ्क्षनग का पूरा ध्यान रखा जाता है. यही वजह है कि आज ये प्रोडक्ट्स हर कैटेगरी में टौप थ्री ब्रैंड्स में से एक हैं.
खुद को अपडेटेड रखना जरूरी
स्त्रियों को घरपरिवार के साथसाथ कंपनी के काम मैनेज करना आना चाहिए. इस के साथ ही टैक्निकल नौलेज बढ़ाना भी जरूरी है.
हम महिलाओं को फ्लैक्सिबल वॄकग आवर देते हैं. उन की रिक्वायरमैंट हो तो वर्क फ्रौम होम भी अलाउ करते हैं. मैटरनिटी लीव देते हैं. मैन्युफैक्चङ्क्षरग प्लांट में हमारे पास क्रेच रूम भी होते हैं ताकि जिन के छोटे बच्चे हों और साथ में लाना पड़े तो उन में वे अपने बच्चों को रख सकें.
आभा दमानी बताती हैं कि उन्हें मैन्युफैक्चङ्क्षरग प्लांट्स के नाम से कई अवाड्र्स मिल चुके हैं. उन के द्वारा बहुत तरह की सोशल रिस्पौंसिबिलिटी ऐक्टिविटीज की जाती हैं जैसे अस्पतालों में मशीन डोनेट करना आदि. इस के लिए सीएसआर के द्वारा कई अवाड्र्स मिले हैं. यह मैन्युफैक्चङ्क्षरग प्लांट अंकलेश्वर में है.