इंस्टाग्राम पर 10 लाख से ऊपर फौलोअर्स बनाने वाली अर्चना सिंह राजपूत बहुत हौट हैं लेकिन जितनी हौट वह हैं उन का कैरियर उतना ही ठंडा है. अर्चना सिंह राजपूत एक अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा बायो में सिर्फ ऐक्टर लिखा है. लेकिन न तो उन्होंने कोई याद करने लायक फिल्म की है न ऐसी ऐक्ंिटग. उन की कुछ फोटोज पर उन्हें 1 लाख से ऊपर लाइक्स मिले हैं.
अर्चना की ऐक्ंिटग की प्रोफैशनल जर्नी टैलीविजन सीरियल ‘बहू हमारी रजनीकांत’ से शुरू हुई. दिखने में खूबसूरत और बोल्ड अर्चना ने इस के बाद टी सीरीज, जी म्यूजिक और सोनी जैसे प्रतिष्ठित चैनलों पर 14 से 15 संगीत वीडियोज में अभिनय किया. हरजीत हरमन और बब्बू मान जैसे प्रसिद्ध गायकों के साथ काम कर के उन्होंने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया. हाल ही में वे सिजलिंग अलबम ‘भीगी राम में’ भी गाने में नजर आईं.
फिल्मों में अर्चना ने तेलुगू फिल्म ‘महाप्रस्थानम’ से डैब्यू किया था. वे जल्द ही आर्य बब्बर के साथ ‘द लास्ट पेज औफ डायरी’ में नजर आने वाली हैं जोकि ओटीटी प्लेटफौर्म पर रिलीज होने वाली है. लेकिन ये ऐसे प्रोजैक्ट हैं जो कब आते हैं व कब चले जाते हैं, पता नहीं चलता.
हौट काया वाली अर्चना कई ब्रैंड्स के लिए मौडलिंग कर चुकी हैं. उन के शौक और रुचियों की बात करें तो जिम, मार्शल आर्ट, मुक्केबाजी, नृत्य (विशेषकर कथक) और पढ़ने आदि की वे क्रेजी हैं.
अर्चना सोशल मीडिया पर बहुत ऐक्टिव रहती हैं. हौट और सिजलिंग बिकिनी फोटोज से उन की वाल भरी पड़ी है. बीते कुछ दिनों में अर्चना ने इंस्टा पर बिकिनी पहने हुए समुद्र के किनारे एंजौय किया. उन की ये फोटोज इतनी बोल्ड हैं कि कुछ टाइम बाद ही फोटो के कमैंट बौक्स को बंद करना पड़ा.
कहना गलत न होगा कि शोहरत के लिए अभिनेत्रियां बहुतकुछ करती हैं तो अगर अर्चना अपने सुपर हौट लुक और बिकिनी क्लिक से फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं तो क्या नई बात है.