Happy Holi 2024: रंगों का त्योहार होली की हर तरफ धूम मची हुई है. देशभर में लोग त्योहार की तैयारी में जुट गए हैं. इस त्योहार का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस त्योहार में लोग तरह-तरह के पकवान का आनंद लेते हैं. होली को देश के कई हिस्सों अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसे रंग पंचमी, फगुआ और कई नामों से जाना जाता है. आप इस त्योहार पर अपने प्रियजनों को बधाई संदेश भी भेज सकते हैं, ये मैसेज आपके रिश्ते में प्यार के रंग भरेंगे.
1. रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
2. चली पिचकारी, उड़ा गुलाल
रंग बरसे नीले, हरे, लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार !
3. मिठाइयों का हो ओवर फ्लो, मस्ती हो कभी न लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे,
पॉकेट में भरी माया रहेगुड़ लक की हो बौछार, आया होली का त्यौहार
4. आपके जीवन के कैनवास को ईश्वर
खुशी, समृद्धि और सफलता के रंगों से रंग दे
5. आज मुबारक, कल मुबारक
होली का हर पल मुबारक
रंग बिरंगी होली में
होली का हर रंग मुबारक
6. पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार
अपनों का प्यार, यही है यारों त्यौहार
आप को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
7. होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत-बहुत
रंगों भरी, उमंगों भरी शुभकामनाएं
8. रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें,खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबू,अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!
9. प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी