अवसर चाहे छोटा हो या बड़ा हम उसे फेमिली और फ्रेंड्स के साथ इंजॉय करना ही चाहते हैं. अब चूंकि गर्मियों का मौसम प्रारम्भ हो चुका है और गर्मियों की हीट वेव से बचने के लिए आजकल पूल पार्टी का चलन फैशन में है. पूल पार्टी करना काफी आसान होता है क्योंकि इसमें सामान्य इंजॉय के साथ साथ पानी में भी मेहमान बहुत अच्छी तरह पार्टी का आनन्द उठा पाते हैं. ऐसी पार्टी को स्विमिंग पूल के आसपास के एरिया में प्लान किया जाता है. यदि आप भी ऐसी किसी पार्टी को अरेंज करना चाहते हैं तो ये टिप्स आपके बहुत काम आयेंगे-

1-ऐसी रखें सिटिंग

स्वीमिंग पूल के आसपास विविधता भरी सिटिंग का इंतजाम करना उचित रहता है. इसके लिए लम्बी और कम हाईट की बोहो टेबल चेयर्स, रग्स या दरियों का इंतजाम बैठने के लिए करना उचित रहता है. दोनों पर ही कम्फर्ट के लिए पिलो, और मसनद का प्रयोग किया जा सकता है. पूल पार्टी में सबसे महत्वपूर्ण है कि मेहमानों के आराम का बहुत अधिक ध्यान रखा जाये ताकि पूल में न जाने वाले मेहमान भी भरपूर आनंद ले सकें.

2-ड्रेस और कलर कोड हो ख़ास

कोई भी साधारण सा अवसर भी बेहद ख़ास बन जाता है जब आप उसमें कोई ड्रेस या कलर सेट कर देते है. महिलाओं के लिए साड़ी, सूट, शरारा सूट और पुरुषों के लिए कुरता पाजामा जैसा ड्रेस कोड पार्टी की थीम के अनुसार रखा जा सकता है. ड्रेस कोड किसी के लिए मुश्किल का कारण न बने इसके लिए आप कलर कोड भी रखें जिससे सारे मेहमान देखने में एक समान प्रतीत होते हैं. ड्रेस के कलर कोड के अनुसार ही पूल की सजावट भी करें. या फिर सजावट के अनुसार ट्रोपिकल, आल व्हाइट या कलरफुल ड्रेस कोड भी रखा जा सकता है. यदि थीम कलरफुल है तो निआन थीम भी रखी जा सकती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...