कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर द्वारकिश का लंबी बीमारी के बाद दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया. द्वारकिश ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया. इनमें से 50 फिल्मों में वो निर्देशक और निर्माता भी रहे.
साल 1966 में द्वारकिश ने थुंगा पिक्चर बैनर के तले बनी फिल्म ‘ममथ्या बंधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. द्वारकिश को इसलिए भी जाना जाता है क्योंकि उन्होंने हिंदी एक्टर किशोर कुमार को हिन्दी प्लेबैक सिंगर के तौर पर इंडस्ट्री में इंट्रड्यूस कराया था. द्वारकिश का जन्म 19 अगस्त 1942 को मैसूरु में हुआ था. उन्होंने मकैनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ था।
अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके घर पर रखा जाएगा और बुधवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. कर्नाटक फिल्म इंडस्ट्री में उनके सहयोग के लिए कर्नाटक फिल्म चैंबर्स ने उन्हें सम्मानित भी किया था. उनके पास डॉक्टरेट की उपाधी भी थी.
फोटो क्रेडिट- श्रीनिवास देव (फेसबुक)