काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा देवगन का कल 20 अप्रैल को 21वां जन्मदिन है लेकिन उनके जन्मदिन को लेकर मां काजोल इतनी एक्साइटिड हैं कि वो खुद को रोक नहीं पाई और एक दिन पहले ही उनको सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर विश कर दिया.
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर काजोल ने बेटी को विश करते हुए लिखा है, “कल नीसा का 21वां जन्मदिन है। लेकिन आज मेरा है नीसा हर बीतते दिन के साथ मुझे खुशी देती है और मुझे सपोर्ट भी करती है. मैं गलत हो सकती हूं लेकिन मेरे साथ कभी गलत नहीं हो सकता.
View this post on Instagram
जब भी वो मुझे मां बोलती है तो लगता है बस प्यार से उसे गले लगा लूं. कई बार तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं फिर से उसे अपने पेट में रोल बैक कर लूं. काजोल ने आगे कहा, अपने बच्चों के प्रति अपनी भावना जताने के लिए प्यार एक साधारण सा शब्द लेकिन वास्तव में यह उससे कई ज्यादा है।
इससे पहले काजोल ने बताया था कि नीसा उनकी तरह बिल्कुल भी नहीं हैं. काजोल ने 2023 में दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां तनूजा हमेशा से ही काजोल जैसी बेटी चाहती थीं और अब वो नीसा से भी यही कहती है. लेकिन नीसा इस पर कहती थी कि नहीं, उन्होंने बेटा किया क्योंकि वो नीसा को हैंडल नहीं कर सकती थी.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करे तो काजोल जल्द ही डायरेक्टर शशांक चतुर्वेदी की फिल्म दो पत्ती पर नजर आएंगी जो एक थ्रिलर सस्पेंस है. इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर नॉर्थ इंडिया में हुई है. फिल्म की खासियत ये है कि फिल्म से एक्ट्रेस कृति सेनन बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू कर रही हैं. इस फिल्म में काजोल और कृति के साथ-साथ तनवी आजमी और शहीर शेख भी प्रमुख रोल निभा रहे हैं.