सवाल
मैं 32 वर्षीय महिला हूं और पिछले एक साल से गर्भधारण करने में असमर्थ हूं. प्रजनन संबंधी समस्याओं के लक्षण क्या हैं और मुझे कब मदद लेनी चाहिए?
जवाब
अगर आप पिछले एक साल से गर्भधारण करने की कोशिश कर रही हैं और आप इस में सफल नहीं हो पा रही हैं तो आप अपने डाक्टर से कंसल्ट करें और जांच कराएं. डाक्टर आप को बता सकते हैं कि किस समय संभोग करने से गर्भ ठहर सकता है. आप का डाक्टर कुछ टेस्ट भी कर सकता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ओवरी का ट्यूब खुला है कि नहीं, फौर्मेशन हो रहा है कि नहीं, यूटरस ठीक है कि नहीं आदि. डाक्टर आप के पुरुष साथी की भी जांच कर सकता है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या उस में कोई कमी तो नहीं है.
सवाल
मैं 27 वर्षीय महिला हूं और अभी मै गर्भवती हूं. स्वस्थ गर्भावस्था के लिए मु?ो किन प्रसवपूर्व विटामिनों पर विचार करना चाहिए?
जवाब
आप को फोलिक ऐसिड का सेवन करना चाहिए क्योंकि गर्भावस्था के पहले 3 महीने में यह बच्चे के नर्वस सिस्टम के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है. विटामिन डी भी काफी जरूरी विटामिन है. कैल्शियम और आयरन भी बच्चे के विकास के लिए बहुत जरूरी होता है. आयरन से गर्भ में बच्चे के प्रति ब्लड फ्लो बढ़ता है.